ACB caught Panchayat Secretary red handed while accepting bribe of Rs 4,000, arrested for bribery

पलामू। रिश्वतखोरी के चक्कर में पंचायत सचिव एसीबी के हत्थे चढ़ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत सचिव भुगतान के बदले रिश्वत मांग रहे थे। इसी क्रम में चटकपुर पंचायत के पंचायत सचिव को चार हजार रुपये घूस लेते पलामू एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. पंचायत सचिव अनेश्वर प्रसाद 15 वें वित्त के तहत डाड़ी कूप मरम्मती का काम पूरा होने के बाद भुगतान के एवज में घूस मांग रहा था.

ACB ने बताया

एसीबी के अनुसार पीड़ित ने आवेदन दिया गया था कि इन्हें 15वें वित्त के अर्न्तगत गोठगांव में डाड़ी कूप मरम्मती का कार्यदेश मिला था. यह योजना 60,000 रुपया का था. प्रथम किस्त 15000 रुपये और दूसरी किस्त का 21,000 रुपया मिल चुका था. डाड़ी कूप मरम्मती का कार्य पूरा होने पर पीड़ित ग्राम पंचायत चटकपुर के पंचायत सचिव अनेश्वर प्रसाद से मिले तथा उनसे अनुरोध किया कि बाकी का 24,000 रुपये दिला दीजिए.

4000 दोगे तब भुगतान होगा

इसपर आरोपी ने कहा कि 4,000 रु दोगे तब तुम्हारा काम होगा, नहीं दोगे तो पैसा रोक देंगे. उक्त आवेदन के संबंध में पलामू एसीबी में प्रतिनियुक्त डीएसपी ने विधिवत सत्यापन किया. आवेदन और सत्यापनकर्ता के द्वारा मामले को सत्य पाये जाने पर एसीबी पलामू थाना (काण्ड सं0-02/2024) मामला दर्ज किया गया. इसके बाद एसीबी पलामू की टीम ने प्राथमिकी अभियुक्त पंचायत सचिव अनेश्वर प्रसाद को पीड़ित से 4,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...