रांची। झारखंड में मतदान के दिन संबंधित क्षेत्रों में छुट्टी रहेगी। चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य में छुट्टी की घोषणा की गयी है। इसके लिए वेतन नहीं काटा जाएगा। झारखंड में चार चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं। मतदान के दिन अवकाश की घोषणा को लेकर आदेश जारी किया गया है।

जारी आदेश में कहा गया कि जो संस्थान निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के तहत आता है उन सभी पर ये आदेश लागू होंगे। साथ ही निजी संस्थानों, औद्योगिक और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी इस आदेश के तहत शामिल किया गया है। इन संस्थानों के कर्मचारी को सवैतनिक अवकाश मिलेंगे।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत् लोकसभा निर्वाचन, 2024 हेतु नियत मतदान तिथि में कारखाना अधिनियम, 1948 तथा स्थापना अधिनियम, 1953 के अंतर्गत आने वाले कारखानों, संस्थाओं के स्थापनाओं में कार्यरत प्रत्येक श्रमिक, कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ राज्य के संसदीय क्षेत्र में मतदान की तिथि को राज्य शासन द्वारा सवेतन अवकाश घोषित किया गया है।

झारखंड में किस चरण में किस सीट पर होगा चुनाव?
लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड में 4 चरणों में मतदान कराया जाएगा। ये चरण हैं- चौथा चरण, पांचवां चरण, छठवां चरण और सातवां चरण।
• चौथे चरण में 13 मई 2024 को मतदाना होगा।
• पांचवें चरण में 20 मई 2024 को वोट डाले जाएंगे।
• छठवें चरण में 25 मई 2024 को मतदान कराया जाएगा।
• सातवें चरण में 1 जून 2024 को चुनाव के लिए वोटिंग होगी।

झारखंड की 14 सीटों पर किस तारीख को होगी वोटिंग?

सीट मतदान की तारीख

चतरा (Chatra) 20 मई 2024, पांचवां चरण
धनबाद (Dhanbad) 25 मई 2024, छठवां चरण
दुमका (Dumka) 1 जून 2024, सातवां चरण
गिरिडीह (Giridih) 25 मई 2024, छठवां चरण
गोड्डा (Godda) 1 जून 2024, सातवां चरण
हजारीबाग (Hazaribagh) 20 मई 2024, पांचवां चरण
जमशेदपुर (Jamshedpur) 25 मई 2024, छठवां चरण
खूंटी (Khunti) 13 मई 2024, चौथा चरण
कोडरमा (Kodarma) 20 मई 2024, पांचवां चरण
लोहरदगा (Lohardaga) 13 मई 2024, चौथा चरण
पलामू (Palamu) 13 मई 2024, चौथा चरण
राजमहल (Rajmahal) 1 जून 2024, सातवां चरण
रांची (Ranchi) 25 मई 2024, छठवां चरण
सिंहभूम (Singhbhum) 13 मई 2024, चौथा चरण

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...