रामगढ़। जमीन के दाखिल खारिज (म्यूटेशन) के नाम पर झारखंड में घूसखोरी चरम पर है।परंतु ऑनलाइन के नाम पर घूसखोरी कम नहीं है। इसकी शिकायत उच्च पदाधिकारी तक पहुंचने के वावजूद घूसखोरी कम होने का नाम नहीं ले रही। सूत्रों की माने तो प्रखंड कार्यालय में 50 प्रतिशत से ज्यादा मामले जमीन से जुड़े होते है जिसे या तो घूसखोरी या फिर जानबुझ कर रिश्वतखोरी के चक्कर में लटकाए जाते हैं। ताजा मामला रामगढ़ जिले का है।

ऑनलाईन रसीद निर्गत करने के लिए रामगढ़ अंचल कार्यालय के हल्का कर्मचारी से काम कराने के एवज में चौकीदार को 10 हजार रुपये घूस लेते हजारीबाग एसीबी की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चौकीदार अनिल कुमार महली ने एसीबी की टीम को बताया कि रिश्वत राजस्व कर्मचारी अमित कुमार लोहरा से काम कराने के लिए ली थी. इस बिन्दु पर फिलहाल एसीबी जांच कर रही है.

क्या है मामला

एसीबी के अनुसार हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र स्थित चुरहू निवासी प्रेम शंकर मेहता हजारीबाग एसीबी को लिखित शिकायत की थी कि रामगढ़ अंचल अंतर्गत ग्राम वनखेता में स्थित 10 डी0 जमीन खरीदी है जिसका दाखिल खारिज हो गया तथा वर्ष 2016-17 तक का रसीद कटा हुआ है. उक्त जमीन को अपने नाम से ऑनलाईन चढ़ाने तथा ऑनलाईन रसीद निर्गत करने के लिए अंचल कार्यालय रामगढ़ में आवेदन दिया है. किन्तु कई बार अंचल कार्यालय जाने के बाद भी इनका काम नहीं हुआ है. कार्यालय का स्टाफ अनिल कुमार इस काम के लिए 25 हजार रु रिश्वत की मांग कर रहे हैं.

हजारीबाग एसीबी ने आवेदन का सत्यापन पदाधिकारी से कराया तो आरोपी अनिल कुमार द्वारा 25000 रुपये रिश्वत मांगने का आरोप सत्य पाया गया. सत्यापन में पाया गया कि पीड़ित प्रेम शंकर मेहता 10,000 रुपया देने को तैयार हुए तो आरोपी 10,000 रुपये देने पर काम करने को तैयार हुआ है तथा बोला है कि बाकी पैसे काम होने के बाद दे देना. सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर हजारीबाग एसीबी थाना (कांड सं0- 06/24) में प्राथमिकी दर्ज की गयी.

10 हजार घूस लेते पकड़ाया

बुधवार को एसीबी की टीम ने रामगढ़ अंचल कार्यालय में अनिल कुमार महली को पीड़ित से 10,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. आरोपी अनिल अंचल कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर तैनात है. आरोपी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि रिश्वत राजस्व कर्मचारी अमित कुमार लोहरा से काम कराने के लिए लिया था.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...