रांची : गढ़वा और पलामू के मोस्ट वांटेड अपराधी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना शनिवार की दोपहर साढ़े तीन बजे डेली मार्केट थाना क्षेत्र के चर्च रोड फर्स्ट स्ट्रीट (कपड़ा मंडी) में हुई. घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी चंदन सिन्हा ने डेली मार्केट थाना प्रभारी को लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार वह पत्नी के साथ चर्च रोड कपड़ा मंडी में खरीदारी कर रहा था। इस दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे राज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक मूल रूप से गढ़वा का रहने वाला था। उसका आपराधिक इतिहास रहा है। वह आठ नौ साल से मौलाना आजाद कालोनी में रह रहा था।

घटना में शामिल अपराधी दो बाइक पर सवार होकर आए थे. उन्होंने बजरुद्दीन उर्फ छोटू रंगसाज नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना उस समय हुई, जब छोटू अपनी पत्नी और बच्चे के साथ कपड़ा मंडी में खरीदारी करने आया था. घटना के संबंध में आशंका जताई जा रही हैं कि आपसी रंजिश को लेकर उसकी हत्या की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई हैं. मृतक युवक छोटू रंगसाज पलामू और गढ़वा जिला का मोस्ट वांटेड अपराधी था. उसके ऊपर पलामू और गढ़वा जिले के अलग-अलग थानों में कुल 30 मामले दर्ज थे. पलामू में हुए गुड्डू खान के पर बम से हमले के मामले में वह मुख्य आरोपी था.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...