रांची: कृषक उच्च विद्यालय गडरी गुडू की दसवीं की नाबालिग छात्रा ने रिंची अस्पताल में दम तोड़ दिया। उसका बीते 23 अगस्त सेरिंची अस्पताल में कीटनाशक पीने के बाद इलाज चल रहा था। भर्ती थी। बताते चले की विगत 22 अगस्त को विद्यालय की तीन नाबालिग छात्राओं ने स्कूल के शिक्षक और प्रबंधन के लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया था। इसमें एक छात्रा ने कीटनाशक पी लिया था, जिसका आज निधन हो गया।

छात्रा की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण उग्र हो गए। रातू पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। जिस छात्रा की मौत हुई उसके पिता का नाम धंशु महतो है । वह हिसरी गांव का रहने वाला है। पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव रातू थाना शाम के तीन बजे के लगभग पहुंचा। शव पहुंचते ग्रामीण उग्र हो उठे। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी ग्रामीण थाना तक पहुंच गए। सबसे ज्यादा गुस्सा महिलाएं दिखा रही थीं। थाना पर अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार का भी इन लोगों पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके बाद महिलाओं ने चार बजे के लगभग काठीटांड़ में एनएच 39 को जाम कर दिया । काठी टांड़ चौक में बीच सड़क पर शव को रख दिया।

सीओ से लेकर डीएसपी तक पहुंचे काठीटांड

सूचना पाकर डीएसपी प्रवीण कुमार सिंह भी जाम स्थल पर पहुंचे। उन्होंने लोगों से बात करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। शाम 5:30 बजे सीओ प्रदीप कुमार जाम स्थल पर पहुंचे। सीओ और डीएसपी दोनों ने मिलकर जामकर्ताओं से बात कर समझने की कोशिश की लेकिन उनकी बातों को सभी ने मानने से इनकार कर दिया। अंत में एक बार फिर पुलिस प्रशासन में कई लोगों से बात किया और आश्वासन दिया कि हर हाल में कानूनी सम्मत कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में दोषियों को नहीं छोड़ा जाएगा। वहीं डालसा से मृतक के परिजनों को सहायता दिलाने की बात कही गई। तब जा कर शाम सात बजे लोगों ने जाम जाम हटा लिया।

क्या कहता है विद्यालय प्रशासन

इस घटना के संबंध में विद्यालय प्रशासन का कहना है कि सभी छात्राएं प्रार्थना के बाद क्लास नहीं पहुंची। वे स्कूल से गायब हो गई। पता करने पर सभी ने बताया कि हम लोग एक छात्रा का बर्थडे मनाने के लिए घघारी धाम पहुंचे हुए हैं। विद्यालय प्रशासन ने उन सभी को तुरंत वापस विद्यालय पहुंचने को कहा। सभी दो बजे तक विद्यालय आ गए। स्कूल प्रशासन का कहना है कि किसी के साथ मारपीट नहीं की गयी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...