Ranchi: ACB team caught revenue employee taking bribe of Rs 10 thousand, demand of Rs 1.40 lakh was made

Ranchi। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने अनगड़ा अंचल कार्यालय के राजस्व उप निरीक्षक कुलदीप साहू को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. कुलदीप साहू के द्वारा एक व्यक्ति से म्यूटेशन के लिए 1.40 लाख रुपए की मांग की गई थी. जिसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में की गई थी.

मामला राजधानी रांची के अनगड़ा अंचल कार्यालय का है जहां एसीबी की टीम ने रंगेहाथ कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को एसीबी की टीम राजस्व कर्मचारी कुलदीप साहू को घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी को एसीबी की टीम अपने साथ ले गई है. फिलहाल उससे पूछताछ किया जा रहा है.

क्या है मामला

रांची के अनगड़ा के रहने वाले मनोज मुंडा ने अपनी पुश्तैनी जमीन के म्यूटेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन अनगड़ा अंचल में साल 2023 में ही किया था. म्यूटेशन के लिए मनोज लगातार अंचल कार्यालय में दौड़ लगा रहे थे. अंचल कार्यालय के राजस्व उप निरीक्षक कुलदीप साहू जब मनोज से मिले तो कुलदीप ने मनोज से एक हजार प्रति डिसमिल के हिसाब से रिश्वत की मांग की. कुलदीप के द्वारा मनोज को स्पष्ट कहा गया कि जब तक पैसे नहीं दिए जाएंगे तब तक उनका म्यूटेशन नहीं होगा.

मनोज के द्वारा जब यह कहा गया कि वह इतने पैसे देने में सक्षम नहीं है तब कुलदीप ने बताया कि जिस जमीन का जरूरी है उसी का म्यूटेशन कराओ तुम्हारे लिए 800 रुपये पर डिसमिल कर दिया जाएगा. मनोज से कुलदीप साहू के द्वारा कुल एक लाख 40 हजार रुपए की मांग की गई. कुलदीप ने मनोज को यह भी कहा कि अगर अभी पूरा पैसा नहीं है तो फिलहाल एक लाख जमा कर दो 20-25 हजार से कुछ नहीं होने वाला है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...