रांची : राजधानी के मेन रोड स्थित डेली मार्केट में मंगलवार की रात आग लग गयी. स्थानीय दुकानदारों के अनुसार आग तापने की वजह से ही घटना घटी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंगलवार की रात दस बजे डेली मार्केट के सब्जी मंडी स्थित एक झोपड़ी में सबसे पहले आग लगी. बोरे व टाट से बनी झोपड़ी धू-धूकर जलने लगी. इसके बाद आग दूसरी झोपड़ी और तीसरी करते हुए पूरी सब्जी मंडी में फैल गयी.

देखें वीडियो

हालांकि, आग इतनी भयावह थी कि चंद मिनटो मे ही दो सौ दुकान आग की चपेट में आ गई. देखते ही देखते पूरा मंडी जल कर खाक हो गया.

वहीं, अगलगी की घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद कोतवाली डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी के साथ ही फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची और कड़ी मेहनत के बाद 4 घंटे में आग पर काबू पाया गया. फिलहाल, आग किन वजहों से लगी इसे लेकर कोई स्पष्टकरण नहीं हो पाया है. हालांकि इसके अलावा अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...