रक्षा बंधन शुभ मुहूर्त: रक्षा बंधन इस साल 30 अगस्त को मनाया जाएगा। 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा होने के कारण लोग कंफ्यूज हैं कि राखी कब बांधे। ऐसे में कई ज्योतिषियों का कहना है कि इस बार रक्षाबंधन का दो दिन मुहूर्त बन रहा है। ज्योतिषियों ने दोनों दिन राखी बांधने के लिए मुहूर्त दिए हैं। अगर आप 30 अगस्त यानी सावन की पूर्णिमा के दिन ही राखी बांधना चाहते हैं तो आपके लिए 30 अगस्त की रात का समय ठीक है । 30 अगस्त को रात 8:57 मिनट के बाद आप कभी भी राखी बांध सकते हैं। अगर आप 31 अगस्त को राखी बांधना चाहते हैं तो सुबह 7:45 तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है। श्रावण मास पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त बुधवार को सुबह 10:13 मिनट से आरम्भ हो रही है, लेकिन इसके साथ भद्रा होने के कारण रक्षाबंधन भद्रा में नहीं मनाया जा सकता।

लेकिन धर्म शास्त्रों के अनुसार रक्षाबंधन रात्रि में नहीं मनाकर 31 अगस्त के ब्रह्ममुहूर्त से लेकर प्रातः 7:45 तक मनाना ज्यादा शुभकारी है।

पूर्णिमा कब से कब तक

  • पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ – अगस्त 30, 2023 को 10:58 ए एम बजे
  • पूर्णिमा तिथि समाप्त – अगस्त 31, 2023 को 07:05 ए एम बजे

कब से कब तक रहेगी भद्रा

30 अगस्त को भद्रा 10:58AM से 09:01 PM तक रहेगी। इस अवधि में राखी बांधना अशुभ माना गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...