पटना : बिहार में इन दिनों मौसम खुशगवार बना हुआ है। पिछले कई दिनों से प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। हालांकि कुछ जिलों में यह बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है। मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तर बिहारी कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। इसके अलावा दक्षिण बिहार के 25 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।

अगले सात दिनों तक लगातार मॉनसून सक्रिय रहेगा। इस दौरान प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में झमाझम बारिश होगी और ठनके को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग पटना के मुताबिक अच्छी बारिश के लिए जरूरी ट्रफ लाइन बिहार पर मेहरबान है। उत्तरी और दक्षिणी बिहार में यह ट्रफ लाइन लगातार आ और जा रही है. आइएमडी पटना के क्षेत्रीय निदेशक विवेक सिन्हा ने कहा कि बारिश का विस्तार पूरे प्रदेश में है। इससे प्रदेश में बारिश की कमी काफी हद तक पूरी हो जायेगी। फिलहाल प्रदेश की खेती के लिए यह बारिश अमृत साबित होगी।

25 जिलों में ठनका गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग ने बिहार के 25 जिलों में ठनका गिरने की चेतावनी भी जारी की है। औरंगाबाद, अरवल, रोहतास, भगवा, बक्सर, भोजपुर, सारण, सिवान, गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार जिले में कहीं-कहीं शनिवार को आकाश से बजली गिर गिर सकती है।

बिहार के सभी हिस्सों में छाए है

मौसम विभाग की मानें तो हिमालय क्षेत्र में मानसूनी ट्रफ रेखा की सक्रियता बढ़ने से बिहार के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश का सिस्टम बना हुआ है, वहीं दक्षिणी हिस्से में हल्की से मध्यम स्तर के बारिश का पूर्वानुमान है

बिहार के ज्यादातर हिस्सों में आसमान पर बादल छाए रहेंगे। वहीं, पूरवा हवा की गति 20 किमी तक पहुंच गई। इससे तापमान में गिरावट देखी गई. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले 7 दिन तक मॉनसून सक्रिय रहेगा, वहीं सूखे से जूझ रहे किसानों को भी थोड़ी बहुत राहत मिलेगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...