रांची : मौसम विभाग ने दो अक्टूबर तक के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड के कई हिस्सों के अलावा रांची, में दो अक्टूबर तक वर्षा की संभावना है। 30 सितंबर से भारी बारिश की उम्मीद है। पश्चिम सिंहभूम के कई जिलों में आज बारिश की संभावना है, और मौसम विभाग ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पूर्व और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. अगले 48 घंटे में यह उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में पहुंचेगा. झारखंड में 30 सितंबर से ही इसका असर दिखने लगेगा. कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी है. चार अक्टूबर तक इसका असर रहेगा. पांच अक्तूबर से इसमें थोड़ी कमी होगी.

मौसम केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद ने बताया कि इस दौरान गर्जन और वज्रपात की आशंका है. 30 सितंबर को दक्षिण-पूर्वी और इससे सटे मध्य इलाकों में इसका असर होगा. इसमें खूंटी, रांची, कोल्हान के कुछ हिस्से शामिल हैं. एक अक्टूबर को दक्षिण-पश्चिमी हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसमें सिमडेगा, गुमला, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, रांची और लोहरदगा शामिल हैं. दो अक्टूबर को उत्तर-पूर्वी संताल में भारी बारिश हो सकती है. तीन अक्टूबर को पश्चिमी वाले इलाके में ज्यादा बारिश होगी. इसमें पलामू प्रमंडल और आसपास वाले जिले शामिल हैं. मौसम केंद्र ने चेतावनी दी है कि इस दौरान गर्जन और वज्रपात से बचने की जरूरत है.

  • 30 सितंबर को खूंटी, रांची, कोल्हान और इससे सटे इलाके में बारिश की संभावना है.
  • 1 अक्टूबर को सिमडेगा, गुमला, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, रांची और लोहरदगा व आसपास के जिलों में भारी बारिश होगी.
  • 2 अक्टूबर को उत्तर-पूर्वी संताल में भारी बारिश की संभावना है.
  • 3 अक्टूबर को पलामू प्रमंडल और आसपास के जिलों में भारी बारिश होगी.

इस दौरान वज्रपात की आशंका है, इसे लेकर अलर्ट जारी है.साहिबगंज और आसपास के इलाकों में 3 अक्टूबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार साहिबगंज सहित आसपास के इलाके में शनिवार से 3 अक्टूबर तक करीब 80 एमएम बारिश होने की संभावना है. इसलिए इस क्षेत्र को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...