रांची : झारखंड में मौसम के दृष्टिकोण से राहत भरी एक और खबर सामने आई है। मौसम विज्ञान केंद्र (रांची) का पूर्वानुमान है कि 9 और 10 अगस्त को राज्यभर में बारिश होगी।

मौसम विभाग ने बताया कि यूपी से सटे जिलों में विक्षोभ का असर झारखंड के पलामू प्रमंडल अंतर्गत कई जिलों में होगा जिससे बारिश होगी। बताया जा रहा है। कि पलामू प्रमंडल के चतरा, लातेहार, गढ़वा और पलामू में भारी रिश होगी वहीं अन्य जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि नौ अगस्त तक राज्य में कहीं- कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि सोमवार को राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्से (संताल परगना) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है.

मंगलवार को राज्य के उत्तरी हिस्से (गोड्डा, साहिबगंज, देवघर, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, गिरिडीह, जामताड़ा, हजारीबाग, कोडरमा, चतरा, लातेहार, पलामू और गढ़वा) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. नौ और 10 को चतरा, पलामू, गढ़वा और लातेहार में भी भारी बारिश हो सकती है. शेष जिलों में इसको लेकर मौसम केंद्र ने येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के पूर्वनुमान के मुताबिक गढ़वा, चतरा और पलामू जिले में आज बहुत भारी बारिश होगी. विभाग ने इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...