ब्रेकिंग: रेलवे पुल हादसा: 60 फीट ऊंचा फूट ओवर ब्रिज टूटा …20 से ज्यादा लोग पटरी पर गिरे…8 की हालत गंभीर..देखें वीडियो
महाराष्ट्र । चंद्रपुर में बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का एक हिस्सा ढह गया। इस दौरान कई यात्री ब्रिज से नीचे गिर गए। जानकारी के मुताबिक ब्रिज की ऊंचाई करीब 60 फीट थी। यानी 60 फीट ऊंचाई से लोग नीचे पटरी पर गिर गए।
इस हादसे में करीब 20 यात्री बुरी तरह घायल हो गए, जिसमें आठ की हालत नाजुक बताई जा रही है। गौर मतलब है कि काजीपेट पुणे एक्सप्रेस पकड़ने के लिए कई यात्री नंबर वन प्लेटफार्म से 4 नंबर प्लेटफार्म जा रहे थे। तभी अचानक इस पुल का एक हिस्सा ढह गया। घायल यात्रियों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
इस घटना पर एक वहां मौजूद व्यक्ति ने बताया कि यह घटना करीब 5:00 बजे की है। जब अचानक से पुल बीच से ही नीचे आ गिरा। रेलवे ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस दौरान करीब 20 लोग घायल हुए हैं उनमें से 13 लोगों की जानकारी सामने आई हैं।