बेतिया: स्कूल छोड़ मटरगश्ती करने वाले शिक्षकों पर गाज गिर गयी है। बिना सूचना के गायब 71 शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश विभाग ने दिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने पत्र जारी कर कहा है कि अनाधिकृत रूप से शिक्षकों के द्वारा अनुपस्थित पाया जाना अपने कर्तव्यों का अनुपालन निष्ठा पूर्वक नहीं करना है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने इसे लेकर स्वेच्छाचारिता बरतना, कार्य के प्रति लापरवाही, वरीय अधिकारी के आदेश का उल्लंघन व सरकारी आदेश का पालन नहीं करना लापरवाही है। ऐसे सभी संबंधित शिक्षकों से जवाब मांगा गया है। साथ ही चेतावनी जारी कर कहा है कि स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई भी होगी।

दरअसल ये कार्रवाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर की गई है। आपको बता दें कि बीते 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक जिले के विभिन्न स्कूलों में औचक निरीक्षण किया गया था। जिसमें गायब मिले 71 शिक्षकों का जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने एक दिन का वेतन काटने का निर्देश देने के साथ ही दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण की मांग की है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...