धनबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज धनबाद आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी आज सिंदरी हर्ल कारखाना के उद्घाटन करेंगे। साथ ही, धनबाद रेल मंडल की कई बड़ी रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। पीएम मोदी धनबाद-चंद्रपुरा के बीच वैकल्पिक रेल मार्ग, सोनगर से अंडाल तक तीसरी व चौथी रेल लाइन और धनबाद से टाटानगर को जोड़ने वाली प्रधानखंता-भोजूडीह रेलमार्ग के दोहरीकरण का शिलान्यास करेंगे।

हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (हर्ल) के प्रबंध निदेशक एसपी मोहंती ने बताया कि 8939.25 करोड़ रुपये की लागत से लगभग चार साल में निर्मित हर्ल प्रोजेक्ट से इस साल 10 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन किया गया. आने वाले वर्ष में हमें सालाना 12 लाख मीट्रिक टन यूरिया का उत्पादन करना है. यह कारखाना अगर अपनी पूरी क्षमता से काम करता है, तो यह देश की दूसरी सबसे बड़ी खाद उत्पादन इकाई बनेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के हाथों देवघर से गोड्डा को सीधे जोड़ने वाली मोहनपुर-हंसडीहा नई रेल लाइन के उद्घाटन से इलाके के लाखों लोगों की मांग भी पूरी हो जाएगी. रेलवे के अनुसार 753.48 करोड़ की लागत से मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन का निर्माण हुआ है. इसकी लंबाई 38.110 किलोमीटर है. इस नयी रेल लाइन पर पहली बार चलने वाली देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे. इस मार्ग पर ट्रेन चलने से देवघर, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया और कटिहार जैसे शहर कनेक्ट होंगे. इसके पहले डिब्रूगढ़ से नॉर्थ बैंक होते हुए देवघर तक सीधी रेल कनेक्टिविटी नहीं थी.

पीएम की सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम
प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर भी धनबाद के विभिन्न इलाकों, राज्य के विभिन्न जिलों, जैप और आइआरबी से लगभग 8 हजार जवानों की तैनाती धनबाद में की गई है. सभी को अपने वरीय अधिकारियों के आदेश का पालन करना है और ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी है, इसे लेकर विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. आपको बता दें कि पीएम मोदी आज धनबाद पहुंचेंगे. दो जगहों पर पीएम मोदी का कार्यक्रम हैं. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. पहला कार्यक्रम सिंदरी हर्ल फैक्ट्री में है. जहां पीएम मोदी हर्ल फैक्ट्री का उद्घाटन करेंगे. दूसरा कार्यक्रम बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर है, जहां पीएम मोदी एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

पीएम के खाने की होगी जांच
बता दें कि प्रधानमंत्री के खान-पान का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उनके खाने पर स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप नजर बनाए हुए हैं. हालांकि धनबाद स्वास्थ्य विभाग में कोई भी फूड इंस्पेक्टर नहीं है, लेकिन पीएम के खाने की जांच के लिए रांची से फूड इंस्पेक्टर की टीम आ रही है. जिसे लेकर सिविल सर्जन चंद्रभानु प्रतापन ने इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग रांची को पत्र भी लिखा था.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...