रांची। स्वास्थ्य विभाग के एक अहम मुद्दे की जांच कर रही डोरंडा पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के दर्जन भर कर्मियों को नोटिस जारी किया है। ये नोटिस डोरंडा थाना की पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग के एक दर्जन कर्मियों को धारा-91 के तहत भेजा है.

क्या कहा है नोटिस में

नोटिस में कहा गया है कि वे वर्ष 2022 में जिस मोबाइल का प्रयोग कर रहे थे, उसे साथ लेकर थाना आयें. डोरंडा पुलिस ने कांड संख्या-105/2022 के अनुसंधान के क्रम में यह नोटिस भेजा है. डोरंडा पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. नोटिस भेजे जाने पर सरयू राय ने एक्स हैंडल पर कहा है कि उन कर्मियों के मोबाइल में स्वास्थ्य विभाग का कौन सा रहस्य छिपा है, जिससे कोई बहुत बड़ा राज खुल जायेगा.

मालूम हो की डोरंडा थाना कांड संख्या 105/2022 में कोरोना योद्धा को प्रोत्साहन राशि देने के मामले में संचिका की गुप्त जानकारी सार्वजनिक किए जाने के आरोप की जांच कर रही है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मी विजय वर्मा के बयान पर दर्ज कराया गया है. इसमें कहा गया है कि कोराेना के दौरान काम करने वाले कर्मियों का वेतन व मानदेय के समतुल्य प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया था. निर्णय कैबिनेट में अनुमोदन के बाद लिया गया था.

सरयू राय ने स्वास्थ्य मंत्री पर लगाया था आरोप

विधायक सरयू राय ने प्रोत्साहन राशि में गड़बड़ी का आरोप लगाया था, साथ ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर अपने चहेतों को प्रोत्साहन राशि बांटने का आरोप लगाया था। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री द्वारा गोपनीय संचिका लीक करने का मामला दर्ज कराया था। संचिका को स्वास्थ्य विभाग में अनुमोदन के लिए भेजा गया था.

आरोप है कि इस बीच वित्तीय वर्ष 2021-2022 की समाप्ति के बाद मंत्री सरयू राय द्वारा प्रोत्साहन राशि के भुगतान से संबंधित संचिका के महत्वपूर्ण व गोपनीय अंश को मीडिया के समक्ष सावर्जनिक किया गया था. अब उसी मामले में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को पूछताछ के लिए मोबाइल के साथ बुलाया जा रहा है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...