लातेहार: पुलिस के हाथ आज एक और बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर कुलदीप गंझू उर्फ कुलदीप मेहता उर्फ विकेश जी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कल भी एक पांच लाख ईनामी नक्सली को गिरफ्तार किया था जो आईईडी बम लगाने में माहिर है।

इस नयी गिरफ्तारी से पुलिस के हाथ कई अहम सबूत भी लगे हैं। नक्सली के पास से एंड्राइड मोबाइल फोन और दो जिओ कंपनी का सिम बरामद किया है। गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ लातेहार व बालूमाथ थाना में कई मामले दर्ज हैं। कुलदीप गंझू इसके पूर्व माओवादी का सक्रिय सदस्य रहा है। वर्ष 2016 में उसने सरेंडर किया था। वर्ष 2017 में जेल से बाहर निकला। इसके बाद वर्ष 2022 में वह टीएसपीसी कमांडर रोशन उरांव के संपर्क में आया। रोशन उरांव के टीम में वह बतौर सब जोनल कमांडर कार्य करने लगा। इस बीच उसने लातेहार, मनिका, बालूमाथ व बरियातू के अलावे पलामू जिला के पांकी थाना क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दिया।

फिरौती और रंगदारी के लेने के फिराक में था नक्सली एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली कि टीएसपीसी के उग्रवादी आक्रमण जी उर्फ आक्रमण गंझू, सहदेव एवं कुलदीप गंझू बारियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपराडीह के जंगली इलाके में फिरौती एवं रंगदारी लेने की फिराक में जुटे हुए हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के सत्यापन के बाद बालूमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर सूचना स्थल पर भेजा गया। पुलिस के वहां पहुंचने ही कुछ हथियारबंद उग्रवादी जंगल की ओर भागने लगे, तभी सशस्त्र बल ने भारी मशक्कत के बाद कुलदीप गंझू पिता हरिज्ञान मेहता को दबोच लिया गया। वह मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत पल्हैया गांव का रहने वाला है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...