Paytm Ban : भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक को 29 फरवरी, 2024 के बाद से ब्याज और कैशबैक के अलावा किसी भी ग्राहक के खाते, प्रीपेड उपकरण , वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि में जमा या क्रेडिट लेनदेन या टॉप-अप करने से रोक दिया गया है। केंद्रीय बैंक जारी किए गए बयान में बताया गया कि एक्सटर्नल ऑडिटर्स द्वारा बनाई गई कम्प्रेहैन्सिव सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट और कम्पायंस वेलिडेशन रिपोर्ट के बाद ये फैसला लिया गया है। रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि बैंक द्वारा लगाता बैंकिंग अनुपालन की अनदेखी की जा रही थी। इससे पर्यवेक्षण संबंधी चिताएं भी बनी हुई थी।

केंद्रीय बैंक की ओर से जारी किए बयान में कहा गया कि पेटीएम पेमेंट बैंक को 29 फरवरी, 2024 के बाद से किसी भी ग्राहक को खाते, प्रीपेड उपकरण, वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि में किसी भी प्रकार का जमा, क्रेडिट या टॉप-अप करने से रोक दिया है। आरबीआई ने आगे बताया कि इस रोक के बावजूद पेटीएम पेमेंट बैंक के ग्राहक आसानी से अपने सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट,प्रीपेड उपकरण, फास्टैग आदि से बकाया बैलेंस निकाल या इस्तेमाल कर पाएंगे।

बता दें, इससे पहले मार्च 2023 में आरबीआई की ओर से पेटीएम पेमेंट बैंक को नए ग्राहक ऑबोर्ड करने से रोक दिया था। उस दौरान केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक को निर्देश दिया था कि कम्प्रेहैन्सिव सिस्टम ऑडिट रिपोर्ट के लिए एक आईटी ऑडिट फर्म की नियुक्ति की जाए। इस रिपोर्ट के आधार पर ही आरबीआई को पेटीएम पेमेंट बैंक को नए ग्राहकों को दोबारा से ऑनबोर्ड करने की अनुमति देनी थी।

आरबीआई ने यह आदेश जारी किया है कि वर्तमान में पेटीएम पेमेंट्स के जो ग्राहक है और जो वॉलेट इस्तेमाल कर रहे हैं. 29 फरवरी के बाद से वह लोग भी अपने खाते में अमाउंट ऐड नहीं कर पाएंगे. आइये जानते हैं मौजूदा ग्राहको पर इसका क्या असर पड़ेगा।

आरबीआई द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार अब पेटीएम का पेटीएम पेमेंट्स बैंक नए ग्राहक नहीं जोड़ सकता. हालांकि इसको लेकर आरबीआई ने यह साफ किया है कि जो मौजूदा ग्राहक है वह फिलहाल 29 फरवरी तक वह पहले की तरह ही अपने अकाउंट को पूरी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. यानी पेटीएम के द्वारा अगर कोई सुविधा अपने ले रखी है. जैसे फास्टटैग,कॉमन मोबिलिटी कार्ड या पोस्टपेड लोन तो आप उस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इसके बाद पेटीएम द्वारा किसी भी सुविधा को आगे इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. यानी 29 फरवरी के बाद आप न तो फास्टटैग,कॉमन मोबिलिटी कार्ड रीचार्ज कर पाएंगे और न ही अकाउंट से लेनदेन कर पाएंगे. इसलिए अगर आप इन सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं तो 29 फरवरी तक इनका पूरा उपयोग कर लें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...