मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के दो सुपर स्टार की दुश्मनी किसी से छुपी नहीं थी। पावर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच अनबन की खबर सालों से चली आ रही थी। दोनों खुलकर मंच पर एक दूसरे के खिलाफ बोलते थे और आपसी दुश्मनी को सार्वजनिक तौर पर बताते भी थे। अब खबर है कि भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के बीच का झगड़ा खत्म हो गया है।

फिल्मफेयर फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स अवार्ड शो में भोजपुरी सिनेमा जगत के कट्टर दुश्मन माने जाने वाले सिंगर-एक्टर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव भी पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान रवि किशन होस्ट की भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने पवन सिंह और खेसारी लाल को एक साथ मंच पर बुलाया और दोनों को आमने-सामने खड़ा कर दिया।

रविवार को एक अवॉर्ड शो में दोनों सुपरस्टार्स ने एक दूसरे को गले लगाकर विवाद को खत्म कर दिया। दोनों की दोस्ती सीनियर एक्टर रवि किशन ने करवाई। पवन और खेसारी की सुलह से पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में खुशी का माहौल है। रवि किशन ने “आज तक” चैनल से बात करते हुए बताया कि दोनों ‘छोटे भाई हैं हमारे. मेरे सारे जूनियर हैं।

मुझे लगा कि इन दोनों के बीच में चल रहा था मन-मुटाव। तमाशा न बने भोजपुरी सिनेमा का. हमने इतनी मेहनत करके यहां पर बनाया, मैंने इसपर तपस्या की है। फिर वो लोग बहुत मानते हैं मुझे। हमारी बात का सम्मान करते हैं और दोनों अलग-अलग बैठे थे। हम दोनों को बुलाए. दोनों आए तो दोनों का हाथ मिलवाया. गले मिलवाया।

कैसे हुआ खेसारी और पवन सिंह का मिलन?
दरअसल इवेंट के दौरान मंच पर खेसारी लाल और पवन सिंह दोनों पहुंचे जहां दोनों ने एक दूसरे के साथ हाथ मिलाया और एक दूसरे के गले मिले. इस दौरान भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन ने इस अच्छे काम में अहम भूमिका निभाई. जब इवेंट में रवि किशन ने दोनों को मंच पर बुलाया तब उन्होंने गाना गाया- जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां. इसके बाद रवि किशन ने उस पल को ऐतिहासिक पल बताया. इसके बाद से ही सभी फैंस रवि किशन को शुक्रिया कह रहे हैं.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...