Ambedkar jayanti News: महिला पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में नियमित निशुल्क योग कक्षा ग्वाला बस्ती गायत्री नगर पार्क में आज भारत रत्न विश्व विख्यात बाबा साहब अंबेडकर जी की 134वी जयंती पूरे हर्षो उल्लास के साथ संपन्न हुई।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी को मुख्य अतिथि और समाजसेवी सिया सरन शर्मा जी के साथ, सभी योग शिक्षिका,साधक गण और बच्चों के द्वारl पुष्पांजलि देकर किया गया ,सभी ने हृदय से बाबा साहब को पुष्पांजलि दी और याद किया l

कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ योग शिक्षिका संगीता शर्मा ने किया lसाथ ही बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला l
सिया सरन शर्मा ने बाबा साहब अंबेडकर की जयंती पर बहुत ही सुंदर प्रकाश डालें और उनके इतिहास से सबको अवगत काराए l महिलाओं की शिक्षा पर ज्यादा जोर डालते हुए महात्मा समाज सुधारक ज्योति बाई फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवनी से भी सभी को अवगत कराएँ l

सहयोगी शिक्षिका अनीता शर्मा एवं निर्मला ने बाबा साहब के गीत पर योग नृत्य प्रस्तुत किया गया। बच्चों आराध्या, पायल एवं अंशिका द्वारा भी बाबा साहब के जोशीले गीत पर योग नृत्य प्रस्तुत किया गया।

वहां उपस्थित सहयोगी शिक्षिका रूपा जी ,निशा कुमारी ,निधि जी, निर्मल जी, अनीता जी एवं पप्पी शर्मा द्वारा बाबा साहब के जीवनी और सहयोगी शिक्षिका अनीता शर्मा द्वारा उनके जीवनी पर प्रकाश डाला,

कार्यक्रम में ग्वाला बस्ती द्वारा संचालित सारे योग कक्षा की सहयोगी शिक्षिकाएं एवं साधिकाए शामिल हुई । सहयोगी शिक्षिका शिवली पत्र ,निर्मला देवी ,माधुरी शर्मा ,पप्पी शर्मा ,रूपा देवी, कमला देवी ,बृजलाता देवी ,गेन्दी बाई, करुना देवी ,सुसीला देवी ,अनीता देवी ,नीतु ,रीकुं ,देवन्ती, मंजु देवी, वर्षा ,मनि़षा ,पुनम साहु, प्यारी ,सुमन, प्रीति ,अंशिका ,आराध्या ,पायल ,अन्नया ,प्रमिला, देवी प्रभा देवी ,आदर्श वन ,आदर्श टू ,अभय सिंह, कलावती ,धर्मनाथ शर्मा सैकडो की सांख्यl में लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया।मुख्य शिक्षिका संगीता शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया धन्यवाद l

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...