रांची: झारखंड के सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षकों) के आकलन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ सकती है । आज झारखंड एकेडमिक काउंसिल इस पर निर्णय लेगा। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख आज यानी 7 अक्टूबर निर्धारित है। लेकिन आकलन परीक्षा में शामिल होने वाले सभी 49 हजार सहायक अध्यापकों में से 18 हजार सहायक अध्यापकों के सर्टिफिकेट की जांच पूरी हो सकी है।

जिन सहायक अध्यापकों के सर्टिफिकेट की जांच हुई है वह ऑनलाइन आवेदन कर पा रहे हैं, लेकिन अन्य नहीं कर पा रहे हैं। शिक्षा विभाग ने भी कई जिलों को 15 अक्टूबर तक और कुछ को 30 अक्टूबर तक सर्टिफिकेट की जांच पूरी करने का निर्देश दिया है। ऐसे में अगर अक्टूबर महीने तक तारीख नहीं बढ़ी तो कई सहायक अध्यापक आकलन परीक्षा के लिए आवेदन करने से वंचित हो सकते हैं। एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा ने भी सरकार से मांग की है कि आवेदन लेने की तारीख बढ़ाई जाए। जब शिक्षा विभाग ने ही 30 अक्टूबर तक सर्टिफिकेट जांच की तारीख तय की है और मुख्यमंत्री ने 30 दिसंबर तक का समय दिया है, तो ऐसे में 7 अक्टूबर तक आवेदन लेने की बात बेमानी है। मोर्चा ने आवेदन करने की तारीख बढ़ाने के साथ-साथ लिए जा रहे शुल्क में भी कमी करने की मांग की है। कहा है कि अक्टूबर से ही संस्थानों में दुर्गा पूजा को लेकर आकाश रहा है। अब जो काम है वह 10 अक्टूबर के बाद से शुरू हो सकेगा। ऐसे में आवेदन लेने की तारीख 31 अक्टूबर तक बढ़नी चाहिए। साथ ही सभी सहायक अध्यापकों को आवेदन करने के योग्य घोषित करना चाहिए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...