रांची: बड़ी संख्या में पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं होने तथा जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से आकलन परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन में परेशानी हो रही है। झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मिलकर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए 15 दिसंबर तक आवेदन की तिथि बढ़ाने की मांग की। मंत्री ने राज्य परियोजना निदेशक किरण कुमारी पासी से विमर्श के बाद इसका आश्वासन पारा शिक्षकों को दिया है। अभी तक लगभग 22 हजार पारा शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का ही सत्यापन हो पाया है।

जगन्नाथ महतो ने दिया आश्वासन

मंत्री जगन्नाथ महतो ने आकलन परीक्षा का मॉडल प्रश्न पत्र एवं सिलेबस शीघ्र जारी करने परीक्षा के अंक समय एवं शुल्क पर फिर से विचार करने का आश्वासन दिया है। बताया कि पारा शिक्षकों की वार्षिक वृद्धि जनवरी 2023 से लागू की जाएगी। उन्होंने अनुकंपा पर नियुक्ति की प्रक्रिया को लचीला बनाने का भी आश्वासन दिया है ताकि मृत पारा शिक्षकों के आश्रित को नौकरी मिल सके। प्रतिनिधिमंडल में संघ के प्रदेश अध्यक्ष सिद्धीक शेख, प्रधान सचिव सुमन कुमार आदि उपस्थित थे।

गोमिया विधायक ने भी मंत्री का कराया ध्यान आकृष्ट

गोमिया विधायक डा. लंबोदर महतो ने भी शिक्षा मंत्री का ध्यान आकलन परीक्षा में आनलाइन आवेदन में आ रही तकनीकी दिक्कतों की ओर आकृष्ट कराया है। उन्होंने कहा है कि जैक की वेबसाइट में तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण जब भी पारा शिक्षक अपना टीचर आइडी डालते हैं तो ‘योर डिटेल डज नाट मैच विथ योर रिकार्ड का एरर’ आता है। इससे पारा शिक्षकों को आकलन परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन भरने में परेशानी हो रही है। उन्होंने तकनीकी समस्याओं को दूर करने तथा आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...