राॅची 24 जुन 2023- आकलन परीक्षा का सिलेबस सीटेट से बढ़कर टेट नियमावाली से प्रेरित है, जबकि ये सामान्य आकलन परीक्षा है, ये समझौते का घोर उल्लंघन है ।

बिहार नियोजित शिक्षकों के समान एवं 14 दिसम्बर 2021 को दिवंगत शिक्षा मंत्री के साथ तय समझौते के विपरीत होगा , तो आकलन परीक्षा का विरोध होगा ।

ज्ञात है कि 14 दिसम्बर 2021 दिवंगत शिक्षा मंत्री के अध्यक्षता मे गिरीडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनु एवं अन्य अधिकारीयो के उपस्थिति मे बिहार नियोजित शिक्षकों के समान 100 अंको की परीक्षा के साथ सामान्य वर्ग को सभी विषयों मे 40% एवं अन्य सभी वर्ग पर 35% उत्तीर्णता अंक पर सहमति बनी थी, मगर समझौता का उल्लंघन हुआ है, शहीद जगरनाथ महतो के साथ छल हुआ है, आकलन परीक्षा 150 अंको के साथ सभी विषयों पर उत्तीर्णता अंक अनिवार्य कर दिया गया है है, ये राज्य के अधिकारीयों द्वारा आकलन परीक्षा प्रभावित करने का कुचक्र किया जा रहा है ।

राज्य मे अधिकारीयों के कोताही का परिणाम है कि 5000 सहायक अध्यापक आकलन परीक्षा मे आवेदन करने से वंचित है ,आकलन परीक्षा मे तिथि विस्तार , त्रुटि सुधार समेत अन्य समस्याओं के निदान को लेकर संघर्ष तेज होगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...