रांची। झारखंड में टेट पास पारा शिक्षकों को नये साल में खुशखबरी मिल सकती है। वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलनरत टेट पास पारा शिक्षकों ने सार्थक वार्ता के बाद अपना आंदोलन खत्म कर दिया है। मुख्यमंत्री सचिवालय के निर्देश पर जेएमएम महासचिव बिनोद पांडेय और राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त योगेंद्र महतो से पारा शिक्षकों की वार्ता हुई, जिसके बाद आंदोलन को स्थगित कर दिया गया।

इससे पहले मंगलवार को टेट पास पारा शिक्षक मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने निकले थे। हालांकि राजभवन के पास जाकिर हुसैन पार्क धरना स्थल में ही घेराबंदी कर सभी को रोक दिया गया। इसके बाद सभी आंदोलन कर रहे पारा शिक्षक यहीं नारेबाजी शुरू कर दी।वार्ता के दौरान आश्वासन मिला है कि पांच जनवरी के पहले वेतनमान पर सकारात्मक वार्ता होगी। वहीं पांच जनवरी तक धरना प्रदर्शन को स्थगित करने का अनुरोध किया। जिस पर सभी जिलों और प्रदेश कमिटी ने विचार के बाद धरना को स्थगित कर दिया।

टेट पास पारा शिक्षकों ने कहा है कि अगर पांच जनवरी तक वेतनमान पर सकारात्मक वार्ता नहीं हुई तो छह जनवरी से फिर धरना प्रदर्शन शुरू कि जायेगा और सीएम हाउस का घेराव किया जायेगा। जानकारी के मुताबिक राज्य भर में 14042 टेट पास किए हुए पारा शिक्षक हैं। सभी शिक्षक नई शिक्षा नीति और एनसीटीई की सभी योग्यताओं को पूरा कर रहे हैं। वहीं ये सभी बीते 20 सालों से बतौर सहायक काम भी कर रहे हैं।

शिक्षकों का कहना है कि महाधिवक्ता ने भी टेट पास पारा शिक्षकों को वेतनमान देने की अनुशंसा भी की है। इसके बाद भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। संघ का कहना है कि साल 2012 में बनी नियमावली के आधार पर जेटेट के प्राप्त अंक, शैक्षणिक योग्यता और अनुभव के आधार पर साल 2015 से 2019 तक 20 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। ऐसे में हम टेट पास पारा शिक्षकों को भी वेतनमान दिया जाए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...