पलामू: बागेश्वर धाम के कार्यक्रम को झारखंड हाईकोर्ट ने अनुमति दे दी है। अब यह कार्यक्रम 10 से 15 फरवरी के बीच होगा। हनुमंत कथा आयोजन समिति की रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आदेश दिया है।

जस्टिस आनंदा सेन की कोर्ट ने कहा है कि हनुमंत कथा आयोजन समिति तमाम सुविधाएं जैसे श्रद्धालुओं के बैठने की जगह, सीसीटीवी कैमरा, एंबुलेंस, पार्किंग, टॉयलेट आदि की व्यवस्था खुद करेंगी।

आयोजन समिति की व्यवस्थाएं क्या होगी इससे संबंधित एक्शन प्लान पलामू उपयुक्त को देने को कहा है। इसी आधार पर कार्यक्रम आयोजन को लेकर उपयुक्त कंसीडर करेंगे।

आयोजन समिति की याचिका पर 24 जनवरी को भी सुनवाई हुई थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पलामू जिला प्रशासन को सप्लीमेंट्री एफिडेविट दाखिल करने को कहा था। पलामू डीसीएसआर ने सप्लीमेंट्री एफिडेविट दाखिल कर दिया है। इसके बाद कोर्ट ने 29 जनवरी को फिर से सुनवाई करने को लेकर तारीख दी थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...