Palamu: Hazaribagh policeman returning from cremation dies after being hit by train, was taking training in JAP 3

पलामू। जिले के डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन में एक दर्दनाक घटना की सूचना है। जिसमें शक्तिपुंज एक्सप्रेस के धक्के से हजारीबाग जिला पुलिस के जवान की मौत हो गई. घटना डालटनगंज रेलवे स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म के डाउन लाइन पर शुक्रवार को हुई. पुलिस जवान धनबाद आने के लिए शक्तिपुंज एक्सप्रेस पकड़ने स्टेशन पर गए हुए थे. इसी क्रम में हादसे के शिकार हुए.

जवान की पहचान सीताराम महतो 58 वर्ष के रूप में हुई है,जो हजारीबाग जिला में हवलदार के पद पर तैनात थे, वर्तमान में गोविंदपुर के JAP 3 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे। मृतक सीताराम पाटन थाना क्षेत्र के नौडीहा पंचायत अंतर्गत सिक्का गांव के रहने वाले थे. मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के बारहलोटा में भी उनका अपना मकान है.

पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

सूचना मिलने के बाद राजकीय रेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और डाउन लाइन में पोल संख्या 285/36 के पास से शव को कब्जे में लिया. साला श्याम बिहारी ने जानकारी दी की उन्हें पुनः 25 जनवरी को श्राद्ध कर्म में आना था. करीब 30 वर्ष से पुलिस सेवा में थे. उनके दो पुत्र और दो पुत्री है. घटना के बाद से रो-रो कर परिजनों का बुरा हाल बना हुआ है.

परिजन ने बताया

मृतक पुलिस जवान सीताराम के साला श्याम बिहारी मेहता ने बताया कि 16 जनवरी को उनकी मां (मृतक की सास) का निधन की खबर सुन उनके बहनोई दाह संस्कार के लिए धनबाद गोविंदपुर से आए हुए थे. हजारीबाग जिला पुलिस में हवलदार के पद पर कार्यरत थे. अभी उनके प्रोन्नति के लिए उनकी ट्रेनिंग धनबाद के गोविंदपुर में चल रही थी.

दाह संस्कार के बाद गोविंदपुर धनबाद वापस ड्यूटी पर जाने के लिए शक्तिपुंज एक्सप्रेस पकड़ने के लिए डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर साथ में गए हुए थे. स्टेशन पर छोड़ने के बाद वो घर लौट रहे थे. इसी क्रम में सूचना मिली कि ट्रेन के धक्के से सीताराम की मौत हो गई है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...