पूर्णिया: गणतंत्र दिवस के मौके पर पूर्णिया के सिपाही टोला में पाकिस्तानी झंडा फहराया गया। मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र में पाकिस्तानी झंडा फहराये जाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि मस्जिद से सटे एक मकान में पाकिस्तानी झंडा लहरा रहा था। फिलहाल पुलिस ने झंडे को उतार लिया है। मामले की जांच की जा रही है। अब तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

पुलिस ने सबसे पहले झंडे को नीचे उतारा

मामले के संबंध में थानाध्यक्ष पवन चौधरी ने बताया कि सिपाही टोला इलाके में एक मकान की छत पर एक युवक ने आज सुबह पाकिस्तानी झंडा फहराया था। जब मामला सामने आया, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले झंडे को नीचे उतारा और आगे की कार्रवाई शुरू की। थानाध्यक्ष पवन चौधरी ने बताया कि पूरी घटना की जानकारी एसडीओ को दी गयी है। जिस किसी ने भी ऐसा किया है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इधर, जिस मकान पर पाकिस्तानी झंडा लहरा रहा था वो मकान मो मुबारुकद्दीन का है. घर की महिला सदस्य रेहाना परवीन ने बताया कि पाकिस्तानी झंडे की जानकारी उसे नहीं थी. महिला ने बताया कि उसके भैसूर के लड़के ने इस झंडे को घर की छत पर दोपहर में लगाया था. झंडा लगाने वाला मो विवारुकुद्दीन के पिता शिक्षक हैं. रेहाना परवीन का कहना है कि बच्चा ने गलती किया है. हमको नहीं पता था कि यह पाकिस्तान का झंडा है. पाकिस्तान का झंडा हम कभी देखे नहीं थे.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...