सराय। मैट्रिक का रिजल्ट देखने जा रहे दो भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। रविवार को बिहार बोर्ड ने रिजल्ट जारी किया था। रिजल्ट निकलने की जानकारी पर इंटरनेट पर रिजल्ट देखने के लिए दो भाई बाइक से जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में सड़क हादसे में दोनों की मौत हो गयी। छात्रों की पहचान स्थानीय स्वर्गीय उमेश सिंह के 15 वर्षीय पुत्र विजय कुमार एवं श्याम बाबू राय का 16 वर्षीय गोलू कुमार के रूप में की गई है। दोनों चचेरे भाई थे।

बताया गया कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर लालगंज रिजल्ट देखने जा रहे थे। पौरा मदन सिंह गांव निवासी स्वर्गीय उमेश राय का 15 वर्षीय पुत्र विजय कुमार भाई में अकेला था। विजय कुमार ने इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी और रिजल्ट देखने जा रहा था। दूसरा श्याम बाबू राय का 16 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार बताया गया है। पौरा मदन सिंह चौक के निकट अज्ञात वाहन चालक ने ठोकर मार दिया।

घायल अवस्था में दोनों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है। जिस छात्र की मौत हुई है, वो बोर्ड की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास हुआ था। लेकिन वो अपने इस रिजल्ट की खुशियां मनाता, उससे पहले ही उसकी मौत हो गयी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...