रांची। मेडिकल कालेज की जमीन हड़पने के मामले में राजनीति जारी है। इस मामलें भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर कांग्रेस के साथ-साथ झामुमो भी हमलावर है। इधर प्रदीप यादव के ट्वीट के जवाव में निशिकांत दुबे ने भी तीखा पलटवार किया है। झारखंड में गोड्डा सांसद और बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे के खिलाफ परित्राण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को साजिश के तहत हड़पने और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

इस मामले में निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम समेत नौ लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। देवघर के बावनबीघा निवासी शिवदत्त शर्मा ने जसीडीह थाने में यह एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं अब निशिकांत दुबे के खिलाफ दर्ज शिकायत की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम करेगी। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने केंद्रीय एजेंसी से खुद के खिलाफ केस रजिस्टर करने का आग्रह किया था। जिसके बाद अब ईडी इस मामले की जांच करेगी।

कल ईडी ने यह जॉंच ले लिया,मैंने ही पत्र लिखकर इनकम टैक्स और ED को अपने ख़िलाफ़ केस रजिस्टर करने का आग्रह किया ।लेकिन बलात्कार का जो केस प्रदीप यादव आपके उपर
चल रहा है,उस अबला महिला का क़िस्सा तो कोर्ट में सुनाइए,मेरी गवाही इसी महीने है। यह मोदी सरकार है ,यदि मैंने ग़लत किया होगा तो मेरे उपर भी जॉंच होगी। निश्चिंत रहिए बलात्कार, हत्या, बैंक धोखाधड़ी, डकैती के आरोपी शंभु शर्मा भगौड़ा है आज मेडिका अस्पताल के प्रबंधन को 10 करोड़ का चुना लगाने और मारपीट का बेल मधुपुर कोर्ट में लम्बित है। झारखंड पुलिस से उसे बचाइए नहीं तो चंपई सोरेन आपलोगों को पटक पटक कर मारेंगे ।

निशिकांत दुबे ने एक कागज भी सोशल मीडिया में पोस्ट कियाहै, जिसमें उन्होंने लिखा है कि CBI के भगोड़े, बैंक के पैसे का ग़बन करने के अपराधी शंभु शर्मा का यही सच है। कांग्रेस वालों, किसी शरीफ़ आदमी से मेरे उपर केस कराते। झारखंड पुलिस को यह जबाब देना चाहिए कि SP देवघर के पास भगौड़ा कैसे पहुँचा। चंपई सोरेन की सरकार आचार संहिता का घोर उल्लंघन कर रही है । जॉंच तो होगी

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...