पटना । एनएमओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) बिहार के तत्वावधान में पूर्व से चल रहे हस्ताक्षर महा अभियान के तहत प्रदेशभर के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों से प्राप्त लगभग एक लाख हस्ताक्षर की प्रति के साथ माननीय मुख्यमंत्री से राज्य में पुरानी पेंशन बहाली हेतु अनुरोध किया गया।

प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा बताया गया कि विभिन्न जिलों से प्रतिनिधि के माध्यम से अथवा इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से हस्ताक्षर की प्रति प्राप्त हुई है, जिसे संकलित कर आवेदन के साथ संलग्न किया गया है।

प्रदेश महासचिव शशि भूषण द्वारा बताया गया कि एनएमओपीएस के बैनर तले हम लोग लगातार लोकतांत्रिक तरीके से सरकार के समक्ष अपनी मांग रख रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि शीघ्र ही बिहार की संवेदनशील सरकार भी पुरानी पेंशन बहाल करने की दिशा में समुचित कार्रवाई करेगी।

प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा राज्य भर के सभी एनपीएस से आच्छादित पदाधिकारियों कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया और बताया गया कि इसमें सभी संगठनों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है जिसके कारण हम लोग इतनी अधिक संख्या में हस्ताक्षर प्राप्त करने में सफल रहे हैं.

प्रदेश मीडिया प्रभारी हलवंत सिंह द्वारा बताया गया कि यदि शीघ्र सरकार द्वारा हमारी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो हम लोग राज्य कार्यकारिणी की बैठक कर अगले कार्यक्रम के संबंध में निर्णय लेंगे.

इस अवसर पर मुख्य रूप से संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रसाद, मुख्य प्रवक्ता संतोष कुमार, विधिक सलाहकार, शंकर प्रसाद सिंह, बिहार पुलिस अनुसचिवीय संघ के संयुक्त सचिव नीरज मिश्र, गोप गुट के नेता कृष्ण नंदन सिंह,राजेश कुमार, रामेश्वर भारती एवम अन्य मौजूद रहे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...