रांची। झारखंड के रांची जिले में नगरपालिक सेवा भर्ती के आवेदन की तारीख बढ़ा दी गयी है। पहले 20 जून से आवेदन भरा जाना था, लेकिन अब 28 जून से ऑनलाइन आवेदन भरे जायेंगे। कुल 921 पदों पर होने वाली भर्ती को लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने पिछले महीने ही झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 का विज्ञापन जारी कर दिया था।

इस प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 20 जून से 19 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाने थे, लेकिन अब नयी तारीख तय की गयी है, जिसके तहत 28 जून से आवेदन भरे जायेंगे, जो 27 जुलाई तक भरे जा सकेंगे। 29 जुलाई तक इसका परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे, जबकि 31 जुलाई तक फोटो व हस्ताक्षर अपलोड कर सकेंगे।2 अगस्त से 4 अगस्त तक अभ्यर्थी अपने नाम, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी व फोन नंबर छोड़ अन्य त्रुटियों का संशोधन कर सकेंगे।

किन पदों पर होनी है नियुक्ति
झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 921 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन एक चरण की मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आयोग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार 12 गार्डेन अधीक्षक, 10 वेटरीनरी ऑफिसर, 24 सेनेटरी व फूड इंस्पेक्टर, 645 सेनेटरी सुपरवाइजर, 184 राजस्व निरीक्षक और 46 विधि सहायक की नियुक्ति होगी।सभी पदों पर नियुक्ति के लिए न्यूनतम आयु सीमा की गणना एक अगस्त 2023 से की जाएगी, जबकि अधिकतम आयु सीमा की गणना एक अगस्त 2019 से की जाएगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...