गिरिडीह । झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा 2023 के कला संकाय का मूल्यांकन प्लस टू सर जे सी बोस बालिका उच्च विद्यालय में आज आरंभ हुआ।

मूल्यांकन आरंभ से पहले मूल्यांकन निदेशक मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने झारखंड अधिविध परिषद द्वारा प्रतिनियुक्त परीक्षकों को मूल्यांकन के गाइडलाइंस का बारीकी से निर्देश दिया श्री कुशवाहा ने जैक के निर्देश के आलोक में मूल्यांकन परिसर में किसी भी परीक्षक को मोबाइल अपने साथ नहीं रखने की हिदायत दी। स्विच ऑफ मोड में भी रखना मना होगा ।

मूल्यांकन के दौरान जैक का निर्देश

मूल्यांकन के दौरान जैक के निर्देश के अनुसार हर उत्तर का स्टेप वाइज मार्किंग के अनुदेश का कड़ाई से पालन करना होगा।

इस दरमियान मूल्यांकन अवधि 10:00 से 5:00 तक और सभी परीक्षकों का बायोमेट्रिक उपस्थिति आवश्यक होगा ।

1 परीक्षक 1 दिन में 70 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करते हुए इस बात का ध्यान रखेंगे मूल्यांकन के दौरान किसी भी विद्यार्थी के उत्तर पुस्तिका में बिना भेदभाव का मूल्यांकन करेंगे ।

सेवानिवृत्त और ब्लैक लिस्ट शिक्षकों को इस मूल्यांकन से दूर रखा गया है।

प्रधान परीक्षक सह परीक्षकों द्वारा जांची उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करते हुए वेरीफाई करेंगे। उन्हें अलग से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं करना है ।

बड़ी सावधानी से अंको को मार्क्स पोलियो में चढ़ाने का काम किया जाए ताकि किसी भी प्रकार के अशुद्धि से बचा जा सके।

मूल्यांकन निदेशक ने उम्मीद जताया की सभी परीक्षकों के सहयोग से जैक के निदेसानुसार मूल्यांकन ससमय किया जाएगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...