OH MY GOD! गर्मी से परेशान सांप ने ली फ्रिज में शरण, दरवाजा खोलते ही उड़ गए परिवार के होश – देखें वायरल वीडियो

OH MY GOD! सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप फ्रिज के अंदर बैठा नजर आ रहा है. गर्मी से परेशान होकर लोग अक्सर ठंडक की तलाश में रहते हैं, लेकिन अब लगता है कि जानवर भी इसी लाइन में हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांप फ्रिज के अंदर पानी की बोतलों के ऊपर वाले हिस्से पर फन फैलाकर आराम कर रहा है. जैसे ही किसी ने फ्रिज का दरवाजा खोला, परिवार के होश उड़ गए. पहले तो किसी को समझ ही नहीं आया कि यह सच है या कोई खिलौना. लेकिन जब सांप ने हल्की सी हरकत की, तब सबकी हालत खराब हो गई.
OH MY GOD! फ्रिज में बैठा मिला सांप
यह घटना दिखाती है कि गर्मी केवल इंसानों को ही नहीं, जानवरों को भी परेशान कर रही है. सांप का इस तरह ठंडी जगह की तलाश करना एक तरह का नेचुरल रिएक्शन है. हो सकता है कि घर का दरवाजा या खिड़की खुला रह गया हो, जिससे वो अंदर आ गया हो और फ्रिज के दरवाजे की सीलिंग के पास से अंदर घुस गया हो. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कई बार रेप्टाइल्स जैसे सांप अपने शरीर का तापमान नियंत्रित करने के लिए ठंडी जगहों की तलाश करते हैं. इसीलिए वो छांव, गड्ढे, पानी या अब जैसा कि देखा गया फ्रिज में भी जा सकते हैं.