कर्मचारी न्यूज। होली में लंबी छुट्टी की चाह रखने वाले कर्मचारियों को बड़ा झटका गया है। होलिका दहन के बाद सरकारी कार्यालय खुला रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 25 मार्च को छुट्टी देने से इंकार कर दिया है। दरअसल कार्मिल विभाग ने अवकाश में बदलाव को लेकर मुख्यमंत्री के पास फाइल भेजी थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने उसे वापस भेज दिया गया है।

24 मार्च को होलिका दहन है। इस दिन रविवार है। होलिका दहन के ठीक एक दिन बाद सभी कार्यालय खुले हैं। बिहार सरकार के कैलेंडर-2024 के मुताबिक 25 मार्च दिन सोमवार को छुट्टी घोषित नहीं की गई है। इस वजह से होली की छुट्टी में बदलाव को लेकर सीएम सचिवालय में फाइल भेजी गई थी। ताकि छुट्टी को शिफ्ट किया जा सके। होली की छुट्टी 25 और 26 मार्च को करनी थी, जो नहीं हुआ। होली की छुट्टी 26 और 27 मार्च को होगी।

होलिका दहन से एक दिन पहले शनिवार और रविवार को सचिवालय में साप्ताहिक छुट्टी होती है। कर्मचारी 25 और 28 मार्च को दो दिनों का सीएल लेकर आठ दिन की छुट्टी ले सकते हैं। इसी सप्ताह गुड फ्राइडे है। गुड फ्राइडे की छुट्टी 29 मार्च को है। इसके बाद फिर 30 और 31 मार्च को साप्ताहिक अवकाश। यानी कर्मचारी 25 और 28 मार्च को सीएल लेते हैं तो सचिवालय कर्मचारी को सीधे 8 दिनों का अवकाश मिल जाएगा। हालांकि 25 मार्च को कार्यालय खुले रहने से होली बेमजा हो गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...