25 करोड़ की वसूली के फिराक में था अफसर : शाहरुख खान से 25 करोड़ की वसूली करना चाहता था NCB अफसर, CBI की FIR के बाद चौकाने वाले हुए खुलासे, पढ़िये

मुंबई। ड्रग्स मामले में शाहरुख खान से 25 करोड़ की वसूली की फिराक में था NCB का अफसर। एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े के खिलाफ CBI ने मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का ड्रग्स मामले में अरेस्ट होना देशभर में बहुत चर्चा में था। आर्यन खान केस के समय समीर वानखेड़े, NCB की मुंबई विंग के डायरेक्टर थे। अब समीर वानखेड़े एक बार फिर से चर्चा में हैं। सीबीआई ने वानखेड़े के खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है।

समीर वानखेड़े के साथ इस केस में कई अन्य अधिकारियों और प्राइवेट लोगों के नाम भी हैं। समीर के खिलाफ दर्ज हुए इस मामले में अब एक चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है। भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने के साथ उनके घर पर सीबीआई ने रेड भी मारी है। जांच एजेंसी ने समीर के घर सहित कुल 29 जगहों पर रेड मारी है। रिपोर्ट के मुताबिक सीबीआई को एक विजिलेंस रिपोर्ट से कुछ बड़ी जानकारी मिली थी जिसके बाद शुरुआती जांच कर समीर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

इस विलिजेंस इंक्वायरी के हवाले से बताया गया है कि समीर ने भ्रष्टाचार के जरिए बहुत जायदाद जमा कर ली है। 2 अक्टूबर, 2021 को मुंबई के कॉर्डेलिया क्रूज पर NCB ने रेड की थी. NCB को क्रूज शिप पर रेव पार्टी होने की जानकारी मिली थी। इस मामले में आर्यन खान सहित कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद आर्यन खान को तीन हफ्ते से ज्यादा का समय जेल में बिताना पड़ा था। SIT जांच के बाद आर्यन को 6 नवंबर को जमानत दे दी गई थी। उसी महीने समीर वानखेड़े का तबादला कर दिया गया था।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री का हुआ निधन.... कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि....

मामले की जांच के बाद 27 मई, 2022 को NCB ने 6 हजार पेज की चार्जशीट स्पेशल NDPS कोर्ट में दायर की. उसके मुताबिक, NCB की SIT को इस बात के कोई सबूत नहीं मिले कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा थे। सीबीआई के अनुसार, समीर वानखेड़े और उनकी जांच टीम के सदस्य, कॉर्डेलिया क्रूज शिप पर ड्रग्स रेड के मामले में अरेस्ट हुए लोगों के परिवारों से 25 करोड़ रुपये वसूलना चाहते थे. सीबीआई के केस में गवाही देने वालों में से एक प्रभाकर सैल ने खुलासा किया कि उसके मालिक, के.पी. गोसावी ने कहा था।

सीबीआई ने अपने बयान में बताया कि केस में शामिल सभी लोगों पर आरोप है कि उन्होंने कथित रूप से समीर वानखेड़े के निर्देश पर, क्रूज केस के आरोपियों पर ड्रग्स रखने का आरोप लगाने की धमकी दी। बयान में ये भी कहा गया है कि ये सभी लोग 25 करोड़ रुपये वसूलने की कॉन्स्पिरेसी में शामिल थे और उन्हें एडवांस में बतौर रिश्वत, 50 लाख रुपये मिले भी थे। इसी मामले में दिल्ली, रांची, मुंबई, लखनऊ और चेन्नई समेत 29 जगहों पर सर्च किया गया। इस सर्च में आरोपों को पुख्ता करने वाले कई दस्तावेज, चीजें और नकदी बरामद हुई है. कि उन्होंने आर्यन को छोड़ने के लिए 25 करोड़ रुपये मांगे हैं, जिसमें से आधे समीर वानखेड़े को दिए जाएंगे और बाकी बची रकम वे खुद रख लेंगे।

Related Articles

close