रांची सरकारी खाद्य गोदाम और दूसरे सेंट्रल से अनाज उठाव करने वाली गाड़ियां निर्धारित समय और स्थान पर नहीं पहुंचने की शिकायत सरकार के पास बराबर पहुंच रही थी। सरकार ने अब निर्णय लिया है कि गोदामों से अनाज का उठाव करने वाली गाड़ियों पर नजर अब सरकार रखेगी। इसके लिए ऐसी गाड़ियों को जीपीएस आधारित व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा। कडरू रांची झारखंड स्टेट फूड एंड सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड में एक कमांड और कंट्रोल सेंटर स्थापित होगा जिसके जरिए इन गाड़ियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा सकेगी।

क्वालिटी के साथ होगी अनाज डिलीवरी

खाद आपूर्ति काम में लगी गाड़ियां कई बार समय पर निर्धारित सेंटरों पर नहीं पहुंचती थी। इसके लिए वाहन संचालक या इसके मालिक की ओर से अलग-अलग कारण बताए जाते थे। अनाज राशन की मात्रा में भी कभी-कभी हेराफेरी की बात सामने आती थी JSFCSCL इन शिकायतों को ठीक से इसकी वास्तविकता पढ़ पाएगा और जरूरी एक्शन ले पाएगा। समय से आपूर्ति नहीं होने से गुणवत्ता भी खराब होती थी।

जीपीएस लगाने के लिए टेंडर हुआ जारी

JSFCSCL की ओर से जीपीएस आधारित वाहन ट्रैकिंग सिस्टम और कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना के काम के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है। 3 नवंबर 2022 तक इसके लिए आवेदन किया जा सकेगा। जानकारी और आवेदन के लिए वेबसाइट http://www.jhtenders.eproc.in की मदद ली जा सकती है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...