रांची। शिक्षक अब क्लास रूम में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। विभाग ने शिक्षकों पर सख्ती लागू कर दी है। नये साल से शिक्षकों के मोबाइल इस्तेमाल को लेकर विभाग ने सख्त आदेश जारी कर दिया है। जो भी शिक्षक स्कूल मोबाइल लेकर आयेगा, उसे स्टाफ रूम में ही मोबाइल को छोड़ना होगा। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने गाइडलाइन जारी कर दिया है। शिक्षा सचिव की ओर से जारी निर्देश में 20 मार्च 2023 तक तीसरी के सभी बच्चों को हर हाल में पढ़ना आना चाहिए। शिक्षक इसे सुनिश्चित करेंगे कि हर बच्चा रिडिंग में दक्ष हो। बच्चों के शैक्षणिक बुनियाद को मजबूत करने के लिए यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

शिक्षा सचिव रवि कुमार ने विस्तृत गाइडलाइन में कहा कि शिक्षक स्कूल के प्रधानाध्यापक के पास या फिर स्टॉफ रूम में अपने लॉकर में इसे बंद कर कक्षा में जाएंगे। जारी निर्देश में कहा है कि विद्यालय में समुदाय की सहभागिता हो। शिक्षक लेसन प्लान निश्चित रूप से बनाएंगे। प्रधानाध्यापक द्वारा हर दिन इस पर हस्ताक्षर किया जाएगा। । विद्यालय प्रबंध समिति की बैठकों में बच्चों के पठन-पाठन की चर्चा की जाए। इसके अलावे फंडामेंडर लिटरेसी एंड न्यूमिनिरेसी के किट स्कूलों में खोले जाएं और छात्र-छात्रा इसका उपयोग कर सकें।

ज्ञानसेतु व एफएलएन के वर्क बुक में नियमित अभ्यास कराया जाए। साथ ही स्कूलों का नियमित मॉनिटरिंग की जाए। इसके लिए शिक्षक नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थित रहे और अधिकांश समय बच्चों के पठन-पाठन में लगाएं। शिक्षकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक छह महीने पहले ही पेंशन पेपर भरे दें, ताकि सेवानिवृत्ति के दिन ही सारे दावों का निपटारा किया जा सके।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...