नयी दिल्ली। मंगलवार से 2000 के नोट बदले जा सकेंगे। नोट बंदलने को लेकर तरह तरह की आशंकाएं लोगों के मन में है। ग्राहकों को बिना फॉर्म या स्लिप के 20,000 रुपये तक के 2000 रुपये बदलने का मौका देगा। इस कदम से लोग बिना मांग पर्ची भरे एक ही बार में 10 नोटों की अदला-बदली कर सकेंगे। आपको बता दें कि आरबीआई ने शुक्रवार को 2,000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। इस वैल्यू के नोट बैंकों में जाकर 30 सितंबर तक जमा या बदले जा सकेंगे। आरबीआई ने शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट 30 सितंबर तक वैलिड करेंसी बने रहेंगे।

लोगों को एक बार में 20,000 रुपये तक वैल्यू के 2,000 रुपये के बैंक नोट को बदलने के लिए कोई मांग पर्ची भरने की जरूरत नहीं होगी। लोग बिना मांग पर्ची के 2000 रुपये के नोट बदलवा सकेंगे। साथ ही बैंक ने स्पष्ट किया कि लोगों को एक्सचेंज के समय पहचान पत्र जमा करने की जरूरत नहीं है। एसबीआई ने यह भी कहा, टेंडर्र द्वारा एक्सचेंज के समय कोई पहचान प्रमाण प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं है।

जो लोग ग्रामीण इलाकों में रहते हैं, वो बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट सेंटर जाकर भी 2000 रुपये के नोट को एक्सचेंज करवा सकते हैं, लेकिन सेंटर पर सिर्फ 4000 रुपये तक के ही 2000 रुपये के नोट बदले जा सकते हैं। बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेंट एक बैंक की तरह की काम करते हैं। ये ग्रामीणों को बैंक अकाउंट खोलने में मदद करते हैं. वो ट्रांजैक्शन भी करते है।

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें. यानी बैंक अब ग्राहकों को 2000 के नए नोट नहीं देंगे।रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट को ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत बंद करने का फैसला किया है। इस पॉलिसी के तहत आरबीआई धीरे-धीरे 2000 के नोट बाजार से वापस ले लेगा।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...