नयी दिल्ली। मोदी सरकार के खिलाफ संसद में आज अविश्वास प्रस्ताव लाया जायेगा। विपक्षी नेताओं का मानना है कि अविश्वास प्रस्ताव सरकार को मणिपुर पर लंबी चर्चा के लिए मजबूर करेगा और इस दौरान प्रधानमंत्री को जवाबदेह ठहराया जाएगा। विपक्षी दलों के बीच इस मुद्दे पर आम सहमति बन गई है और कम से कम 50 सदस्यों के हस्ताक्षर लेने के लिए हस्ताक्षर अभियान पहले से ही चल रहा है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने जानकारी दी कि विपक्षी दल आज सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे.

कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों को 26 जुलाई को संसद में उपस्थित रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। इसमें सभी लोकसभा सांसदों को संसद में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। सुबह साढ़े दस बजे कांग्रेस सांसदों की बैठक होगी। इसके अलावा मौजूदा मानसून सत्र के लिए आप सांसद संजय सिंह के निलंबन को लेकर राज्यसभा के विपक्षी सांसदों का संसद परिसर में धरना भी जारी है।

बीजेपी नेताओं और सांसदों ने विपक्षी गठबंधन के INDIA नाम को लेकर तंज कसे. बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बीजेपी की संसदीय बैठक के बाद विपक्ष के इंडिया गठबंधन पर हमला बोला. संसद के बाहर बोलते हुए प्रसाद ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के तीसरी बार जीत की भविष्यवाणी की. रविशंकर प्रसाद ने कहा, “हमें अपने पीएम पर गर्व है. हम 2024 में सत्ता में वापस आ रहे हैं. पीएम मोदी ने बयान दिया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना एक विदेशी नागरिक ने की थी.” रविशंकर प्रसाद ने कहा, “भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस. ईस्ट इंडिया कंपनी. इंडियन मुजाहिदीन. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया – ये भी भारत हैं. सिर्फ भारत नाम का इस्तेमाल करने का कोई मतलब नहीं है.”

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...