गिरिडीह । NMOPS /JHAROTEF की जिला इकाई गिरिडीह की बैठक सर जी बोस विद्यालय परिसर में जिला संयोजक मुन्ना कुशवाहा की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें विशेष रूप से राज्य उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद उपस्थित थे । इस बैठक में एनएमओपीएस की गत आय व्यय का ब्यौरा रखा गया और आने वाले दिनों में झारोटेफ के बैनर तले पूरे जिले में सघन रूप से सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया ।

आज की बैठक में प्रदेश के निर्देश के आलोक में

“पेंशन को बचाना है
एनएसडीएल से पैसा वापस लाना है”

को केंद्र बिंदु में रखते हुए पूरे जिले में संगठन को मजबूती देने के लिए सदस्यता अभियान जोर-शोर से चलाने का निर्णय लिया गया। तत्पश्चात JHAROTEF के सभी सम्मानित पदाधिकारियों ने इस मुहिम में सक्रिय होकर शामिल होने का प्रण लिया। एनएमओपीएस के जिला संरक्षक श्री घनश्याम गोस्वामी ने सभी संगठनों से संपर्क करके इस सदस्यता अभियान को बढ़ाने की बात कही।

विशेष रूप से JHAROTEF जिला कार्यकारिणी की नई कमेटी के चुनाव के लिए आगामी 23 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई जिसमें वही सदस्य भाग ले सकेंगे जो एनएम ओ पी एस के वर्तमान सत्र के सदस्य होंगे
बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष रविकांत चौधरी ने आय व्यय का ब्यौरा रखा जिस पर सर्वसम्मति से समर्थन पारित हुआ।

बैठक में मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी विकास कुमार सिन्हा, विकास सिन्हा, जुगल किशोर पंडित, महेंद्र प्रसाद दांगी, राजेश कुमार सिंह, सुदीप कुमार लाल, मोहनदास, मनीष कुमार, मोहम्मद नौशाद समा, राजेश कुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी मिथुन राज सहित कई समर्पित साथी मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक घनश्याम गोस्वामी ने किया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...