रांची। अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों के लिए अच्छी खबर है। सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों को नियमितिकरण के साथ ही मानदेय में 15 फीसदी की बढोत्तरी की खुशखबरी मिल सकती है। एनआरएचएम एएनएम जीएनएम संघ एवं पारा मेडिकल कर्मी संघ ने स्वास्थ्य मंत्री से हुई मुलाकात के बाद ये दावा किया है।

एनआरएचएम एएनएम जीएनएम संघ एवं पारा मेडिकल कर्मी संघ के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री ने मुलाकात के दौरान ही एसीएस हेल्थ को फोन पर निर्देश दिया कि अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल अवधि का मानदेय और मानदेय में 15 परसेंट अनुभव भता जोड़कर 2017 से एकसमान भुगतान तत्काल किया जाये। मालूम हो की राज्य भर के एनएचएम कर्मियों के मानदेय में अनुभव भत्ता जोड़ने में भरी असमानता है। एक ही जिले m एक साथ नियुक्त कर्मियों के आकलन में भी खूब गड़बड़ी देखने को मिली थी, जिससे कर्मियों के बीच विरोध के स्वर मुखर हुए थे। सरकारी आदेश के वावजूद अलग अलग जिलों में इस तरह के भेदभाव वित्तीय अनियमितता की ओर भी इशारा करती है

एनआरएचएम एएनएम जीएनएम संघ एवं पारा मेडिकल कर्मी संघ के मुताबिक 14 अप्रैल को झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष गोपाल शरण की अध्यक्षता में एनआरएचएम एएनएम जीएनएम संघ एवं पारा मेडिकल कर्मी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अनुबंधित एएनएम/जीएनएम एवं सभी पारा मेडिकल कर्मियों की हड़ताल अवधि का मानदेय भुगतान एवं मानदेय में 15 प्रतिशत अनुभव भत्ता जोड़कर 2017 से एकसमान भुगतान करने का आदेश स्वास्थ्य मंत्री ने अपर सचिव को तत्काल करने का आदेश दि। वहीं आशिफ एकरा(PA) को समझौते के तमाम बिंदुओं पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एएनएम /जीएनएम एवं पारा मेडिकल कर्मियों की स्थाई नियुक्ति की प्रक्रिया 15 दिनों के अंदर शुरू करने का आदेश दिया।

स्वास्थ्य मंत्री की इस पहल के लिए संघ /महासंघ ने उनका तहेदिल से धन्यवाद दिया। प्रतिनिधिमंडल में एनआरएचएम संघ की महासचिव वीणा कुमारी ,प्रदेश अध्यक्ष मीरा कुमारी , प्रेमा ,सुप्रिया ,मेरी, वंदना एवं पारा मेडिकल के नवीन कुमार गुप्ता एवं राणा चंदन गिरी किशोर मीनू ,रश्मि, सीता, कलावती ,अनीता एवं अन्य साथी मौजूद रहे ।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...