Dearness Allowance : केंद्र सरकार के महंगाई बढ़ोत्तरी के आदेश के बाद अब राज्यों में भी लगातार महंगाई भत्ता बढोत्तरी का आदेश जारी हो रहा है। इस कड़ी में नये साल के पहले मेघालय सरकार (Meghalaya Government) ने महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी की है। 55000 सरकारी कर्मचारियों को दिसंबर का वेतन जल्दa (Advance Salary Issue) जारी किया जाएगा। ऐसे में दिसंबर के लिए इन कर्मचारियों का वेतन बढ़कर आएगा।

मेघालय के मुख्यकमंत्री कोनराड के. संगमा ने सोशल मीडिया प्लेकटफॉर्म पर लिखा-राज्यी के 55000 सरकारी कर्मचारियों को क्रिसमस (Christmas) की बधाई. हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिसंबर का वेतन जल्दक जारी होगा. इसके साथ ही डीए में तीन फीसदी की बढ़ोतरी (3% DA Hike) को मंजूरी दी गई है।

मुख्य मंत्री ने एक पत्र भी शेयर किया है, जिसके मुताबिक राज्यफपाल ने एक जुलाई से कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते (DA Hike) को 36 फीसदी से बढ़ाकर 39 फीसदी करने का फैसला लिया है. साथ ही नए साल से पहले और क्रिसमस पर एडवांस सैलरी (Advance Salary) भी जारी की जाएगी. इस ऐलान से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.

पंजाब सरकार ने भी बढ़ाया महंगाई भत्ता
मेघालय सरकार से पहले पंजाब सरकार ने कर्मचारियों (Government Employees) के 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ोतरी (4% DA Hike) का ऐलान किया था. यह सातवें वेतन आयोग के तहत बढ़ोतरी की गई थी. हालांकि यह बढ़ोतरी 1 दिसंबर से प्रभावी मानी जाएगी. पंजाब राज्यो मिनिस्ट्री यल सर्विसेस यूनियन (PSMSU) प्रेसिडेंट अमरीक सिंह ने कहा था कि इस बढ़ोतरी के साथ ही राज्या कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़कर 38 फीसदी हो जाएगा. उन्हों ने कहा कि इस इस बढ़ोतरी के बाद 8 फीसदी और महंगाई भत्ता भी जल्द3 बढ़ाया जाएगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...