रांची। शिक्षा विभाग में शिक्षकों की नियुक्ति के साथ-साथ अब जल्द ही अधिकारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू होगी। JSSC जल्द ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित अवर शिक्षा सेवा के 15 पदों पर सीधी भर्तियां करेगा। हाल ही में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने झारखंड अवर शिक्षा सेवा नियमावली में बदलाव किया गया है।

जेएसएससी की तरफ भर्ती परीक्षा ली जायेगी। चयन परीक्षा में तीन पेपर होंगे। पहला पेपर 100 अंकों का क्षेत्रीय/ जनजातीय भाषा का होगा, जबकि 100 अंक का ही दूसरा पेपर सामान्य अध्ययन एवं कम्प्यूटर योग्यता का होगा।जबकि तीसरा पेपर शिक्षा के सिद्धांत का होगा। तीन पालियों में परीक्षा ली जायेगी।

अवर शिक्षा सेवा संवर्ग से अवर शिक्षा सेवा के संवर्गीय पदों पर प्रोन्नति का निर्णय कमेटी लेगी। शिक्षा विभाग ने इसे लेकर पांच सदस्यीय कमेटी का भी गठन कर दिया है। इस कमेटी में निदेशक प्राथमिक शिक्षा निदेशक को अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं कमेटी के अन्य सदस्यों में सीनियर क्षेत्रीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, कार्मिक विभाग की ओर से मनोनित अजा व अजजा का एक राजपत्रित पदाधिकारी, शिक्षा विभाग की ओर से मनोनित पदाधिकारी और प्राथमिक शिक्षा के उप निदेशक/ विषय प्रभारी होंगे।

अवर शिक्षा सेवा संवर्ग में आने वाले ट्रेनिंग कॉलेज के लेक्चरर एवं बेसिक स्कूल के प्रधानाध्यापकों के पदों को अलग कर दिया गया है। अब इनकी नियुक्ति अलग से होगी। ट्रेनिंग कॉलेजों में लेक्चरर की नियुक्ति कॉलेज या फिर राज्य स्तर पर एक साथ होगी। वहीं बेसिक स्कूलों के प्रधानाध्यापक पद पर नियुक्ति शिक्षा विभाग की ओर से होने वाली शिक्षक नियुक्ति के मुताबिक होगी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...