गढ़वा । जिलेव के भवनाथपुर में चालक द्वारा दूसरे को टेम्पू चलाने सिखाने के क्रम में हुई लापरवाही में टेम्पू पलट जाने से चार मैट्रिक के परीक्षार्थी सहित छह लोग घायल हुए। उक्त घटना शनिवार की दोपहर भवनाथपुर केतार मुख्यपथ में सिंघीताली में घटी।

कैसे हुई घटना

परीक्षार्थियों ने बताया कि टेंपो चालक छात्राओं के साथ कुछ और महिला सवारी लेकर भवनाथपुर से चला एवं सिंघीताली पंहुचने से पहले से ही किसी दूसरे लड़के को टेम्पू चलाने सिखाने लगा इसी क्रम में टेम्पू अनियंत्रित होकर पलट गई। टेंपो पर सवार छोटी देवी पति सुरेंद्र गुप्ता रूपांजलि कुमारी को गंभीर रूप चोट लगी है,जबकि परीक्षा देकर घर जा रही छात्रा काजल कुमारी पिता आशीष मेहता, खुशबू कुमारी पिता अरुण पाल, अर्चना कुमारी पिता अर्जुन मेहता एवं नीतू कुमारी पिता रामविचार पासवान भी घायल हुईं।

उक्त टेंपो केतार का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही भवनाथपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पंहुच सभी घायलो को भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया तथा टेंपो को जब्त कर थाना ले आयी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...