चतरा: पुलिस नक्सली मुठभेड़ में कई नक्सलियों के घायल होने की खबर है। मुठभेड़ चतरा जिले के हंटरगंज-वशिष्ठनगर थाना क्षेत्र के फाटा गांव के आसपास के क्षेत्रों हुई है। अभी मुठभेड़ की विस्तृत रिपोर्ट नहीं आयी है, लेकिन प्रांरभिक जानकारी के मुताबिक कई नक्सली इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक ये मुठभेड़ 25 लाख के इनामी नक्सली गौतम पासवान के साथ हुई है। आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों में ये दूसरी मुठभेड़ की वारदात हुई है। झारखंड के चतरा व बिहार के गया सीमा स्थित चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र स्थित फाटा वन क्षेत्र में मुठभेड़ हुई।

18 सितंबर को चतरा-पलामू बार्डर स्थित वीरमाटकुम जंगल में मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था। आज लंबी चली मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से फरार होने में कामयाब रहे। घटनास्थल से एक इंसास राइफल, चार मैगजीन, एक एलएमजी मैगजीन, 195 कारतूस, कई मोबाइल फोन, दवाईयां, दो केन आइइडी, वायरलेस सेट, नक्सली साहित्य सहित कई सामान मिले हैं।

पुलिस की टीम अभी भी मौके पर है और इलाके में सर्च आपरेशन चला रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि हंटरगंज एवं वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के फाटा ग्राम के आसपास गौतम पासवान, अभ्यास गंझू, निरु, अमरजीत, शहदेव एवं संतोष भुइयां जैसे शीर्ष माओवादी लीडर मौजूद हैं। इसी सूचना पर आपरेशन लांच किया गया था। टीम में चतरा जिला पुलिस, कोबरा 203 बटालियन, जगुआर एवं सीआरपीएफ 190वीं बटालियन शामिल थी।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...