जमशेदपुर: सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस को पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है। राष्ट्रीय एकता दिवस पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये। खूंटी के जन शिक्षण विकास भारती की तरफ से इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

बिरसा कालेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लौह पुरूष को याद किया गया। इस दौरान भगत सिंह चौक से बिरसा कालेज मैदान तक दौड़ पर रैली आयोजित की गयी। वहीं मैदान परिसर में लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गयी।


इस दौरान लोगों से अपील की गयी कि वो राष्ट्र की एकता, अखंडता, सुरक्षा को अक्षुण्ण रखने के लिए पूरी निष्ठा से काम करें। जन शिक्षण संस्थान के प्रोग्राम पदाधिकारी सुब्रत सेन ने कहा कि सरकार पटेल ने भारत को एकता और अखंडता के एक सूत्र में पिरोने का काम किया। वहीं प्रभारी निदेशक राजेश शर्मा ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर लोगों को राष्ट्रीय अखंडता की शपथ दिलायी गयी।


वहीं निदेशक राजेश महतो ने युवाओं को एकता, अखंडता और समरसता के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में अल्मा मेटर के निर्देश सत्येंद्र कंसारी, विधि इंस्टीच्यूट के निदेशक विधाता राम, नालेज हब के प्रशिक्षक जानसन पूर्ति, रितेश, दीपक मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी प्रभावित कुमारी, संजय कुमार, राजकिशोर होरो व शिव कुमार महतो का योगदान रहा। वहीं काफी संख्या में स्कूली बच्चे और अभिभावक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...