हजारीबाग : जिले के झील परिसर स्थित ओपन थिएटर में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मोहित कपूर कमांडेंट 22 वी वाहिनी के. रि . पु.बल का आगमन हुआ।

इस अवसर पर आयोजित परेड द्वारा मुख्य अतिथि का अभिवादन किया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। परेड में सीआरपीएफ, सीमा सुरक्षा बल ,पुलिस बल महिला पुलिस बल ने भाग लिया। साथ ही शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ।

मोहित कपूर कमांडेंट द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर राष्ट्र की एकता अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। सभी कार्मिकों ने पूरे उत्साह एवं गंभीरता से स्वयं में संकल्प लिया। अपने संदेश में मोहित कपूर कमांडेंट, सीआरपीएफ ने इस दिन के महत्व को विस्तार से बताते हुए कहा कि यह लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की ही दृढ़ इच्छा शक्ति है जो कि हमें एकता में बांधे हुए है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...