रांची। शिक्षक दिवस पर इस बार झारखंड के दो शिक्षकों का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान होगा। 5 सितंबर यानि शिक्षक दिवस के दिन राष्ट्रपति के हाथों झारखंड के चतरा के शिक्षक मोहम्मद एजाजुल हक और सैनिक स्कूल तिलैया के शिक्षक मनोरंजन पाठक को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की तरफ से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची में झारखंड से जहां दो शिक्षकों का नाम है, तो वहीं बिहार से तीन शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने शिक्षक दिवस पर सम्मानित होने वाले 50 शिक्षकों की लिस्ट जारी की है।

यहां देखे लिस्ट…

आपको बता दें कि इस बार सरकार ने इस पुरस्कार के लिए सरकारी स्कूलों के कोटे से एजाजुल हक के अलावे, अपग्रेडेड हाईस्कूल गिद्धौर, चतरा के मनोज कुमार चौबे तथा मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय वर्मा माइंस, जमशेदपुर की डा. अंजू कुमारी की अनुशंसा भेजी थी, लेकिन उनका चयन नहीं हो सका।

झारखंड से दो शिक्षकों का होगा सम्मान
चतरा के मध्य विद्यालय दीवानखाना के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो.एजाजुल हक को इस वर्ष का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा। एजाजुल हक चतरा के मध्य विद्यालय, दीवानखाना के प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं। वहीं सैनिक स्कूल, तिलैया के शिक्षक मनोरंजन पाठक को भी राष्ट्रपति सम्मानित करेंगी। एजाजुल हक का चयन शासकीय स्कूल के कोटे से, जबकि मनोरंजन पाठक का चयन सैनिक स्कूल कोटे से हुआ है। शिक्षा के क्षेत्र के में किये गये गये नवाचार के लिए इन दिनों का सम्मान होगा। एजाजुल ने नाइट रीडर्स नाम से अभिवंचित वर्ग के बच्चों के लिए रात्रि पाठशाला शुरू की। कोविड के दौरान स्कूलों के बंद रहने पर टोलों में जाकर बच्चों की शिक्षा प्रदान की।

मो.एजाजुल हक.. 👇👇

इन्होंने यूट्यूब चैनल पर कई आनलाइन कंटेंट भी अपलोड किए, जिन्हें स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने डिजी साथ कार्यक्रम में भी साझा किया।एजाजुल के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षक ईच वन, रीच वन सिद्धांत का पालन करते हुए प्रत्येक दिन किसी न किसी बच्चे या अभिभावक से मिलकर बच्चों को स्कूल से जोड़ने का प्रयास करते हैं।

बिहार से तीन शिक्षक का चयन
बिहार से इस बार तीन शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार के लिए किया गया है। भभुआ जिला से अनिल कुमार सिंह आदर्श गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का चयन किया गया है, वहीं सीमामढ़ी के मीडिल स्कूल मधुबन बजपत्ती के द्विजेंद्र कुमार और किशनगंज के हाईस्कूल सिंघिया की कुमारी गुड्डी को राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान के लिए चयन किया गया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...