राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का ऐलान: ‘पुष्पा’ के लिए अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर, आलिया भट्ट और कृति सेनन बेस्ट एक्ट्रेस
नई दिल्ली: देश के सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं का एलान गुरुवार को कर दिया गया। 2023 में पुरस्कारों का 69वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुख्य रूप से 2021 में रिलीज हुई फिल्मों को शामिल किया गया है। विजेताओं की घोषणा दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए की गयी।
द कश्मीर फाइल्स को मिला ये अवॉर्ड
विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को इस खास अवॉर्ड्स समारोह में नरगिस दत्त अवॉर्ड राष्ट्रीय एकता सर्वश्रेष्ठ फिल्म कैटेगरी में विजेता चुना गया है।
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 के लिए इस बार की ज्यूटी में यतेंद्र मिश्रा, केतन मेहता, नीरज शेखर, बसंत साई और नानू भसीन शामिल हैं। 31 फीचर, 24 नॉन फीचर और 3 कैटेगरी बेस्ट राइटिंग कैटेगरी में ये अवॉर्ड इस बार दिया जाएगा।
विक्की कौशल स्टारर फिल्म सरदार उधम और माधवन की रॉकेट्री – द नम्बी इफेक्ट को बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म चुना गया है। ‘सरदार उधम’ प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी, जबकि ‘रॉकेट्री – द नम्बी इफेक्ट’ सिनेमाघरों में आयी थी।
इस बार केतन मेहता जूरी मेंबर्स में शामिल रहे. यह पेशे से इंडियन फिल्म डायरेक्टर हैं.
बेस्ट मिशिंग फिल्म- बैंबू राइस
बेस्ट आसामीज फिल्म – Anur
बेस्ट बंगाली फिल्म- Kalkokkho
बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम बेस्ट गुजराती फिल्म- लास्ट फिल्म शो
बेस्ट कन्नड़ फिल्म- 777 चार्ली
बेस्ट मेथली फिल्म – Samanantar
बेस्ट मराठी फिल्म- Ekda Kay Zala
बेस्ट मलयालम फिल्म- होम
बेस्ट Meiteilon – Our Home
बेस्ट ओड़िया फिल्म – Pratikshya
बेस्ट तमिल फिल्म – Kadaisi Vivasayi
बेस्ट तेलुगू फिल्म – Uppena
टेक्निकल अवॉर्ड्स लिस्ट:
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन अवॉर्ड – RRR
बेस्ट कोरियोग्राफी – RRR बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स – RRR
स्पेशल जूरी अवॉर्ड- शेरशाह
बेस्ट लिरिक्स – Konda Polam बेस्ट कोरियोग्राफी – RRR – प्रेम रक्षित
बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- गंगुबाई काठियावाड़ी
फिल्म ‘गंगुबाई काठियावाड़ी’ के नाम तीन महत्वपूर्ण अवॉर्ड्स हुए हैं.
बेस्ट फीमेल प्लेबैक – Iravin Nizhal, श्रेया घोषाल
‘द कश्मीर फाइल्स’ बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पंकज त्रिपाठी (मिमी
बेस्ट एक्टर- अल्लू अर्जुन (पुष्पा) बेस्ट पॉपुलर फिल्म – RRR
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन- पुष्पा ( तेलुगू )
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन – सरदार उधम
बेस्ट ऑडियोग्राफी – Chavittu, सरदार उधम और Jhilli बेस्ट स्क्रीनप्ले- Nayattu, गंगुबाई काठियावाड़ी बेस्ट मेल प्लेबैक – Kala Bhairava, RRR बेस्ट फीचर फिल्म- Rocketery: The Nambi Effect
बेस्ट एक्ट्रेस आलिया भट्ट (गंगुबाई काठियावाड़ी) और कृति
सेनन (मिमी)
आपको बता दें कि नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की स्थापना साल 1954 में हुई थी. ये सिनेमा में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार है. भारत के माननीय राष्ट्रपति विनर्स को ये पुरस्कार देते हैं.
इमोशनल हुए अल्लू अर्जुन
नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अल्लू अर्जुन को फिल्म ‘पुष्पा’ के लिए मिला. घर पर अपने परिवार और फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार, साथ ही एक्टर अपनी टीम के साथ बैठकर इस अवॉर्ड फंक्शन की घोषणा होते देख रहे थे. सोशल मीडिया पर अल्लू अर्जुन और सुकुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ही खुशी से गले लगते और
झूमते नजर आ रहे हैं. सुकुमार इस दौरान थोड़े इमोशनल भी