Murder of 2 innocent people: Neighbor drank tea in the house, consumed gutkha, then murdered 2 innocent brothers by slitting their throats with a razor, encounter with one of the accused.

Badaun Child Murder । बदायूं की बाबा कॉलोनी में मंगलवार 19 मार्च को शाम दो सगे भाइयों की उस्तरे से गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतकों की उम्र 14 और 6 साल थी। वारदात से गुस्साए भीड़ ने जमकर हंगामा किया। बाइक और दुकान में तोड़फोड़ की।बदायूं में मंगलवार शाम को दो मासूमों की निर्मम हत्‍या कर दी गई. मंडी चौकी से कुछ ही दूरी पर इस वारदात को अंजाम दिया गया.

इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. यूपी पुलिस का कहना है कि नाई की दुकान चालने वाले साजिद नाम का शख्स 8 बजे के करीब अपनी दुकान बंद कर सामने रहने वाले विनोद के घर पहुंच गया. दोनों ही एक दूसरे को जानते थे. दोनों के बीच कोई पुराना विवाद चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, साजिद ने विनोद के घर जाकर उसकी पत्नी से चाय बनाने को कहा. इसी दौरान उसने विनोद के तीन बच्चों, आयुष, आहान और पीयूष पर छत पर जाकर धारदार हथियार से हमला कर दिया।

हमलावर के हाथों बच निकले बच्चे ने बताई आपबीती

मृतक बच्चों के पिता ने कहा

मृतक बच्चों के पिता विनोद कुमार ने बताया,” साजिद ने मेरे घर आकर मेरी पत्नी से कहा कि भाभी 5 हजार रुपए दे दो, मेरी पत्नी की डिलीवरी होनी है. मैने अपनी पत्नी से फोन पर पैसे देने की बात की,. इतने में साजिश ने मेरे बड़े बेटे से पानी मांगा और छोटे बेटे से पार्लर दिखाने को कहा और इसी दौरान उनको मार दिया. फिर उसने मेरी पत्नी से कहा कि आज मैने अपना काम पूरा कर लिया. मेरी पत्नी के चिल्लाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. इतने में साजिद बाहर बाइक लेकर खड़े अपने भाई जावेद के साथ भाग गया.”

बच्चों की मां से आरोपी ने मांगे 5 हजार रुपए

पीड़ित विनोद कुमार के मुताबिक, साजिद ने घर के भीतर घुसकर 5000 रुपए मांगे, उसने कहा था कि उसकी प्रेग्नेंट पत्नी अस्पताल में भर्ती है. इसके बाद बच्चों की मां संगीता ने तुरंत अपने पति विनोद को कॉल किया. जिसके बाद उसने पति ने साजिद को 5 हजार रुपए देने की बात कही. जिसके बाद संगीता ने साजिद से चाय के लिए पूछा. इस पर साजिद ने उसे बताया कि अस्पताल पहुंचने में अभी दो घंटे हैं. संगीता जैसे ही चाय बनाने गई इसी बीच साजिद ने बड़े बेटे आयुष से उसे मम्मी का पार्लर दिखाने को कहा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...