जून का महीना कुछ राशियों के लिए शानदार परिणाम लेकर आया है. वहीं कुछ राशि वालों को इस माह सावधान रहने की जरूरत है. ज्योतिष अनुसार यहां देखें इस महीने आपके साथ कौन सी अच्छी और बुरी चीज़े होने के आसार हैं। आने वाले महीने में मेष राशि वालों को नौकरी में कुछ सफलता मिलेगी तो मिथुन के जातकों को सूझ-बूझ से कदम उठाने होंगे। आपकी राशि के अनुसार यहां देखें कि, जून के महीने में क्या करना सही रहेगा और क्या करने से आपको खास तौर से बचना चाहिए, जिससे कि जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे। चलिये जानते हैं आपके लिए जून का महीना कैसा रहने वाला है।

मेष- 15 जून के बाद व्यवसाय में किसी नए कार्य को प्रारंभ करेंगे। 07 जून से 18 जून तक हेल्थ में उतार चढ़ाव आते रहेंगे। यह महीना मेष राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा लेकिन कोई नई गाड़ी खरीदने या प्रॉपर्टी खरीदने के लिए बहुत अच्छा समय है. इस समय में आपको ऐसी चीजें खरीदने में सफलता मिल सकती है. इनसे घर में खुशियां भी आएं.गी घर में कोई फंक्शन भी हो सकता है. आप अधिकार से बात करेंगे जिससे लोग आपकी बातों को सुनेंगे. इनकम बढ़िया रहेगी. खर्चे कंट्रोल में रहेंगे जिससे आप अपनी इनकम का पूरा आनंद लेंगे. सेहत पर ध्यान देना होगा. गृहस्थ जीवन में आपसी तालमेल रहेगा. बीच-बीच में कहासुनी भी हो सकती है जो एक दूसरे को ठीक से ना समझने के कारण होगी लेकिन सेकंड हाफ में यह दूर हो जाएगी. लव लाइफ के लिए सेकंड हाफ अच्छा रहेगा.14 से 21 जून तक जाँब में सकारात्मक परिवर्तन का प्रस्ताव स्वीकार करना चाहिए। छात्रों को सफलता मिलेगी। लाल व सफेद रंग शुभ है। प्रत्येक गुरुवार को अन्न दान करें। प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करें।

वृष- इस माह 15 जून के बाद जाँब में आपकी स्थिति बहुत ही बेहतर होगी। आप जाँब में अपने दायित्व को और बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। यह महीना आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है, इसलिए आपको कमर कसकर तैयार रहना होगा. इनकम तो ठीक होगी लेकिन खर्च इतने ज्यादा होंगे कि आपको उन्हें कंट्रोल करना भारी पड़ेगा और यदि आप कंट्रोल नहीं कर पाए, तो बाद में परेशान हो सकते हैं. भाइयों, बहनों और दोस्तों का सपोर्ट आपके साथ रहेगा, जो आपको चुनौतियों से बाहर निकलने में मदद करेंगे. घर का माहौल सहयोग पूर्ण रहेगा. गृहस्थ जीवन में आपका गुस्सा परेशानी खड़ी कर सकता है. सेकंड हाफ अच्छा रहेगा. लव लाइफ के लिए महीने की शुरुआत अच्छी है. 11 से 21 जून तक जाँब में कोई बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद है। इस माह कोई बड़ा धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। शुक्रवार को चावल व दही का दान करें। सफेद व आसमानी रंग शुभ है।

मिथुन- इस माह 07 से 18 जून के मध्य का समय बहुत ही बेहतर है। शुरुआत में खर्चे भी होंगे लेकिन आपके कंट्रोल में ही होंगे, जो महीने के सेकंड हाफ में आपके कंट्रोल में आ जाएंगे. इनकम बढ़िया होने से आपके सभी काम बनने लगेंगे. लव लाइफ के लिए अच्छा समय होगा. आप अपने लवर के लिए कुछ बढ़िया गिफ्ट लेकर आएंगे. घर में भी कोई फंक्शन हो सकता है. घरवालों के साथ पिकनिक या किसी टूर पर जाने की कोशिश करेंगे. ट्रैवलिंग अच्छी होगी. बिजनेस में भी ट्रैवलिंग का लाभ मिलेगा. सेहत ठीक रहेगी लेकिन खुद पर ज्यादा दबाव लेने से बचें. 12 जून तक जाँब के प्रति कोई भी लापरवाही मत करें। 15 जून के बाद सूर्य का मिथुन में गोचर बहुत ही शुभ है। हरा व नीला रंग शुभ है। गाय को प्रत्येक मंगलवार को गुड़ खिलाएं।

कर्क- यह माह जाँब से सम्बद्ध लोगों के लिए सफलता का है। परिवार की स्थिति तनावपूर्ण रहेगी. घर में अशांति हो सकती है. आपसी तालमेल की कमी से मन काम में कम लगेगा लेकिन व्यापार में सफलता मिलेगी. नए लोगों के जुड़ाव से व्यापार में गतिशीलता आएगी. गृहस्थ जीवन में रोमांस रहेगा और आप और आपके लाइफ पार्टनर कोई नया बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं. नौकरी में आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.08 से 15 जून के मध्य वाहन क्रय कर सकते हैं। व्यवसाय में शनि व शुक्र गोचर आपकी मदद करेंगे। हरा व नीला रंग शुभ है। प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें। शनिवार को तिल का दान करते रहें।

सिंह- 15 जून के बाद व्यवसाय में सफलता व जाँब में प्रोमोशन का समय है। छात्र सफल रहेंगे। जाँब में 04 से 08 जून तक रुके धन की प्राप्ति हो सकती है। नौकरी में आपको पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा. सरकारी नौकरी प्राप्त हो सकती है. जो लोग सरकारी जॉब में हैं, उन्हें अच्छा प्रमोशन मिल सकता है. इनकम बढ़ेगी. महीने के सेकंड हाफ में और भी अच्छी इनकम होने के योग बनेंगे. परिवार में आपसी तालमेल अच्छा रहेगा. जॉब चेंज भी कर सकते हैं. महीने की शुरुआत में खर्च ज्यादा रहेंगे. उसके बाद कमी आएगी. लव लाइफ अच्छी रहेगी. एक दूसरे के लिए कुछ करने की कोशिश करेंगे. भाइयों से कहासुनी हो सकती है. 09 जून तक स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। पीला व लाल रंग शुभ है। सूर्य उपासना करते रहें। प्रत्येक रविवार व मंगलवार को गेंहू व गुड़ का दान करें।

कन्या- इस माह 15 जून के बाद आप जाँब सम्बंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे। हरा व सफेद रंग शुभ है। मानसिक तनाव का भी सामना होगा लेकिन आप उससे दूसरे सप्ताह तक बाहर निकल जाएंगे. इनकम में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी लेकिन दूसरा और तीसरा सप्ताह कुछ खर्चों में तेजी लाएगा. इस को कंट्रोल में करने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. जॉब करने वालों के लिए अच्छा समय रहेगा. आपकी मेहनत सफल होगी जबकि बिजनेस कर रहे लोग अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए कुछ ऐसी तरकीब अपना सकते हैं, जिनके लिए बाद में पछताना पड़ सकता है. इन्वेस्टमेंट करने से पहले कई बार सोचें क्योंकि दिक्कत हो सकती है. प्रतिदिन श्री सूक्त का पाठ करें। राजनीतिज्ञों के लिए बहुत ही श्रेयष्कर समय है। विष्णु जी की उपासना करते रहें। 22 जून के बाद धन आगमन के संकेत हैं।

तुला- यह माह छात्रों के लिए सफलता की प्राप्ति का है। बिजनेस पार्टनर से कहासुनी हो सकती है लेकिन बिजनेस अच्छी ग्रोथ करेगा. आपकी कोई पुरानी सोची-समझी स्कीम सफल हो सकती है. दूसरे और तीसरे सप्ताह में ट्रेवलिंग के योग बनेंगे. भाइयों के सपोर्ट से कोई नया काम शुरू कर सकते हैं. सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा. गृहस्थ जीवन में प्यार, रोमांस के योग भी बनेंगे और लव लाइफ सामान्य रहेगी.15 जून के बाद व्यवसाय में रुकी योजनाओं को शुरू करेंगे। जून के द्वितीय सप्ताह में धार्मिक कार्य होंगे। नीला व बैगनी रंग शुभ है। 05 जून से 13 जून के मध्य किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति होगी।

वृश्चिक- इस माह जाँब सम्बन्धित कई रुके कार्य पूर्ण होंगे। मानसिक तनाव को खुद पर हावी होने से रोकें, नहीं तो आपके काम अटक सकते हैं. जॉब के लिए समय अनुकूल है. आपको प्रमोशन मिल सकता है. पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा. बिजनेस करने वालों को गवर्नमेंट सेक्टर से अच्छा बेनिफिट मिल सकता है. इनकम लिमिटेड होगी और एक्सपेंडिचर अधिक हो सकता है. लव लाइफ के लिए टाइम ठीक-ठाक है लेकिन अपने किसी परिवार वाले से विरोध हो सकता है. पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. 18 जून के बाद व्यवसाय में धन का आगमन होगा। 19 जून के बाद जाँब में प्रोमोशन के मार्ग बनेंगे। स्वास्थ्य सुख में भी सफलता है। नारंगी व लाल रंग शुभ है। 04 से 11 जून तक स्वास्थ के प्रति सचेत रहें।

धनु-इस माह व्यवसाय में किसी नवीन कार्य की आधारशिला रखेंगे। आपकी इनकम बढ़ती चली जाएगी और इस महीने आपके पास अच्छी मात्रा में धन उपलब्ध होगा. खर्चे नियंत्रण में रहेंगे, इसलिए आप कुछ सेविंग भी कर पाएंगे और किसी नई स्कीम में धन लगा सकते हैं. महीने की शुरुआत में वाहन सावधानी से चलाएं. पेट से संबंधित रोग परेशान कर सकते हैं. लेजी रहना आपको परेशान कर सकता है. लव लाइफ में समय उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा लेकिन आप कोशिश करते रहेंगेराजनीतिज्ञ प्रगति करेंगे। हर गुरूवार को धार्मिक पुस्तक का दान करते रहें। 15 के बाद स्वास्थ्य को लेकर प्रसन्न रहेंगे। 09 जून के बाद जाँब में आशातीत प्रगति से खुश रहेंगे।

मकर- शुक्र व शनि गोचर से प्रत्येक कार्यों में सफलता मिलेगी। अगर आप जॉब करते हैं तो अपने काम पर ज्यादा ध्यान दें और इधर-उधर की बातों पर ध्यान देने से बचें, नहीं तो काम में समस्या आ सकती है. बिजनेस करने वालों के लिए पूरा महीना बढ़िया रहेगा. आपका बिजनेस ग्रोथ करेगा. इनकम बढ़ेगी. पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव रहेगा. माता-पिता की हेल्थ का ध्यान रखें. शुक्र व सूर्य का गोचर 22 जून के बाद संतान के विवाह सम्बन्धित किसी निर्णय को लेकर मानसिक ऊहापोह से बाहर निकालेंगे। 05 से 09 जून तक स्वास्थ्य के प्रति एलर्ट रहें। नीला व लाल रंग शुभ है। छात्र सफल रहेंगे।

कुम्भ-इस माह 15 से 22 जून के मध्य आर्थिक सफलता मिलेगी। आप कोई नई गाड़ी खरीद सकते हैं लेकिन उसके लिए महीने की शुरुआत अच्छी नहीं है क्योंकि दुर्घटना हो सकती है. महीने के सेकंड हाफ में ही कोई गाड़ी खरीदने की कोशिश करें. नौकरी में ट्रांसफर के योग बन सकते हैं जबकि बिजनेस करने वालों को इस महीने गवर्नमेंट सेक्टर से अच्छा बेनिफिट मिल सकता है और आपकी इनकम इनक्रीस हो सकती है. भाइयों से कहासुनी हो सकती है.व्यवसाय सम्बन्धी रुकी योजनाएं प्रारम्भ होंगी। इस माह मकान क्रय करने की बाधाएं दूर होंगी।नीला व हरा रंग शुभ है। प्रत्येक बुधवार को उड़द का दान करें। हनुमान जी जी की उपासना करते रहें।

मीन- यह माह राजनीतिज्ञों के लिए कई बड़ी उपलब्धियों का है। मानसिक तनाव ज्यादा होगा. खर्चे तेजी से बढ़ते रहेंगे और इनकम लिमिटेड होगी लेकिन सेकंड वीक से आपकी इनकम अच्छी होगी और खर्चों में कमी आने लगेगी. भाइयों का सपोर्ट मिलेगा और आपका बिजनेस तेज गति से ग्रो करेगा. जॉब करने वालों के लिए भी यह महीना अच्छा रहने वाला है. आपके बॉस आप को सपोर्ट करेंगे. विदेश जाने की कोशिश कामयाब हो सकती है. सूर्य व मंगल गोचर के कारण व्यवसाय की दृष्टि से कोई बड़ा अवसर मिल सकता है। छात्र सफलता की प्राप्ति करेंगे। पीला व लाल रंग शुभ है। 15 जून के बाद सूर्य का चतुर्थ गोचर जाँब में प्रमोशन की स्थिति दे सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...